Auto Expo 2020: Force Motors ने लॉन्च की पावरफुल Gurkha, खास है स्पोर्टी लुक
Auto Expo 2020: Force Motors ने लॉन्च की पावरफुल Gurkha, खास है स्पोर्टी लुक
- इस कार को ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
- एक्सपो में T1N और Gurkha को पेश किया गया है
- यह Gurkha लाइन-अप की सबसे पावरफुल गाड़ी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में चले रहे "ऑटो एक्सपो 2020" में देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Force Motors (फोर्स मोटर्स) ने अपनी दमदार एसयूवी को पेश कर दिया है। कंपनी ने यहां नई T1N (टी1एन) और Gurkha (गुरखा) पेश किया है। कंपनी ने दोनों कारों को कमर्शियल व्हीकल के तौर पर पेश किया है।
यह कार 8 वैरियंट्स में आएगी। वहीं बात करें इसकी कीमत की तो इसे 9.75 से 13.3 लाख रुपए तक की एक्सशोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को अप्रैल 2020 तक लॅान्च किया जा सकता है।
Auto Expo 2020: Tata ने पेश की Altroz EV
हाइट
बात करें Force Gurkha की तो इसकी लंबाई 3992mm, चौड़ाई 1820mm और ऊंचाई 2075 mm है। इसमें 2400mm का व्हीलबेस दिया गया है। वहीं इस कार में आपको 500 लीटर का बूट स्पेस और 63 लीटर की फ्यूल कैपिसिटी मिलती है।
डिजाइन
एक्सटीरियर की बात करें तो ये कार देखने में काफी दमदार नजर आती है। इसका लुक काफी स्पोर्टी और क्लासी है। इस कार को ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस कार में 3 दरवाजे दिए गए हैं। कंपनी के Gurkha लाइन-अप की सबसे पावरफुल गाड़ियों में से एक है।
Auto Expo 2020: किआ मोटर्स ने लॉन्च की प्रीमियम MPV Carnival
इंजन और पावर
आपको बता दें कि यह कार सिर्फ डीजल मॅाडल में उपलब्ध है। Force Gurkha में 2.6 लीटर का BS6 कम्प्लायेंस डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 140PS का पावर और 1600-2400rpm पर 321Nm टॅार्क जेनरेट करता है। इस कार के इंजन को 5 स्पीड के गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
Video source: Autocar India