22 KYMCO भारत में लॉन्च किए तीन स्कूटर, कीमत 90,000 से शुरु

22 KYMCO भारत में लॉन्च किए तीन स्कूटर, कीमत 90,000 से शुरु

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-14 04:27 GMT
22 KYMCO भारत में लॉन्च किए तीन स्कूटर, कीमत 90,000 से शुरु
हाईलाइट
  • 22 KYMCO X-Town 300i की कीमत 2.30 लाख रुपए है
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है
  • कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक और दो पेट्रोल स्कूटर लॉन्च किए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की ऑटो कंपनी 22 KYMCO ने भारतीय बाजार में एंट्री करते हुए अपने तीन स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं। इनमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे iFlow नाम दिया गया है। दो अन्य पेट्रोल से चलने वाले Like 200 और X-Town 300i स्कूटर हैं। बात करें कीमत की तो iFlow इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 90 हजार रुपए है। जबकि पेट्रोल स्कूटर Like 200 की कीमत 1.30 लाख रुपए और X-Town 300i की कीमत 2.30 लाख रुपए है। इनकी बिक्री सितंबर से शुरू होगी।

इन शहरों से शुरुआत
हालांकि शुरुआत में कंपनी देश के छह शहरों- नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद में इन्हें बेचेगी। जानकारी के अनुसार इन शहरों में 14 डीलरशिप होंगी। इसके बाद अगले तीन सालों में 300 टच पॉइंट्स के साथ देश भर में डीलरशिप नेटवर्क स्थापित करने की कंपनी की योजना है। 

40 IONEX चार्ज पॉइंट
22 KYMCO के चेयरमैन एलन केओ के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर iFlo को भारत में ही तैयार किया जाएगा। हालांकि इसके बैटरी और मोटर जैसे पार्ट्स चीन से इंपोर्ट किए जाएंगे। ऐसे में यह स्कूटर पूरी तरह से भारतीय स्कूटर नहीं होगा। वहीं अन्य दो स्कूटर Like 200 और X-Town 300i को इम्पोर्ट किया जाएगा। इस दौरान कंपनी ने भारत में अपना चार्जिंग नेटवर्क (IONEX) स्थापित करने की योजना की भी जानकारी दी। कंपनी ने कहा है कि हर शहर में 40 IONEX चार्ज पॉइंट होंगे। 

Tags:    

Similar News