2021 Ducati Diavel 1260 भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 18.49 लाख रुपए

2021 Ducati Diavel 1260 भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 18.49 लाख रुपए

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-08 05:51 GMT
2021 Ducati Diavel 1260 भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 18.49 लाख रुपए
हाईलाइट
  • 2021 Ducati Diavel 1260 में नए फीचर्स दिए गए हैं
  • एस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपए है
  • बाइक के स्टैण्डर्ड वेरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Ducati (डुकाटी) ने भारत में 2021 Diavel 1260 (2021 डायवेल 1260) को लॉन्च कर दिया है। इस स्पोर्ट्स क्रूजर बाइक में कंपनी ने कई सारे अपडेट किए हैं। देखने में यह काफी पावरफुल और स्पोर्टी नजर आती है। वहीं इसमें कई सारे शानदार फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। इस बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह बाइक वेरिएंट के अनुसार अलग- अलग कलर्स में उपलब्ध होगी। 

बात करें कीमत की तो इसके स्टैण्डर्ड वेरिएंट को 18.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। जो कि डार्क स्टील्थ कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं इसके S वेरिएंट की शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जो कि डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Kawasaki ने नई Ninja ZX-14R को पेश किया, जानें नए अपडेट में क्या है खास

फीचर्स
2021 Ducati Diavel 1260 में डुकाटी स्लाइड कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल, डुकाटी पावर लॉन्च कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल EVO 3 और क्रूज कंट्रोल के अलावा इसमें बॉश का 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट  मिलता है। इसी के साथ इसमें स्पोर्ट, अर्बन और टूरिंग, तीन राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं। इसमें क्लचलेस गियर शिफ्टिंग और ओहलिन्स सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। 

Honda Shine की कीमत में फिर हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

इंजन और पावर
डुकाटी की इस अपडेट बाइक में Testastretta DVT 1,262 सीसी ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,500 rpm पर 160 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 7,500 rpm पर 129 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। 

Tags:    

Similar News