BS6 बाइक: 2020 Kawasaki Ninja 650 और Z650 की बुकिंग शुरू, जानें कीमत

BS6 बाइक: 2020 Kawasaki Ninja 650 और Z650 की बुकिंग शुरू, जानें कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-05 10:24 GMT
BS6 बाइक: 2020 Kawasaki Ninja 650 और Z650 की बुकिंग शुरू, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया कावासाकी मोटर (India Kawasaki Motors) ने अपनी स्ट्रीट नेकेड बाइक 2020 Z650 और 2020 Ninja 650 (2020 निंजा 650) की बुकिंग शुरू कर दी है। दोनों ही मोटरसाइकिल्स BS6 मानक वाले इंजन के साथ आती हैं। इन बाइक्स को अप्रैल महीने में भारतीय बाजार में उपलब्ध कराना था, हालांकि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते इनके लॉन्च में देरी हो गई है। 

बात करें कीमत की तो 2020 Kawasaki Z650 BS6 की कीमतें पिछले साल दिसंबर में पेश कर दी गई थीं। इसकी कीमत 6.25 से 6.50 लाख रुपए है। वहीं, 2020 Ninja 650 की कीमत जनवरी महीने में पेश की गई थीं। इसकी कीमत 6.65 से 6.79 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी है। 

Bajaj Dominar 250 की मार्च में इतनी यूनिट की हुई बिक्री

2020 Kawasaki Z650 BS6
2020 Kawasaki Z650 BS6 मेटैलिक स्पार्क ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी। इस बाइक में 649 cc ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 67 bhp की पावर और 6500 rpm पर 65.7 Nm का जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। खास बात यह है कि Z650 BS6 बाइक BS4 मॉडल की तुलना में हल्की है और इसका वजन 186 किलोग्राम है। 

फीचर्स
नई Kawasaki Z650 बाइक में BS6 इंजन के अलावा कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। इस बाइक में नया LED हेडलैंप्स दिया गया है। वहीं इसमें आपको नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें 4.3 इंच की TFT स्क्रीन मिलती है। यह स्मार्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिसमें राइडियोलॉजी मोबाइल एप भी दिया है। इसमें स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स दिए गए हैं।

Suzuki Gixxer 250 का BS6 मॉडल जल्द होगा लॉन्च, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

2020 Kawasaki Ninja 650
वहीं बात करें 2020 Kawasaki Ninja 650 की तो यह बाइक दो कलर लाइम ग्रीन एबोनी और पर्ल फ्लैट स्टारडस्ट व्हाइट में उपलब्ध होगी। इस बाइक में 649cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8000 rpm पर 66.4 bhp की पावर और 6700 rpm पर 64 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

फीचर्स
Kawasaki Ninja 650 BS6 में शार्पर और अग्रेसिव लुक दिया गया है। इस बाइक में  नया स्क्ल्पटेड फ्यूल टैंक, रिवाइज्ड टेल सेक्शन, एलईडी ट्विन हैडलैंप, 4.3-इंचन TFT स्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा राइडोलॉजी ऐप भी इस बाइक में मिलता है। 

Tags:    

Similar News