2020 Hyundai Creta: तीन इंजन विकल्प और 5 वेरिएंट के साथ आई ये एसूयवी, जानें कीमत
2020 Hyundai Creta: तीन इंजन विकल्प और 5 वेरिएंट के साथ आई ये एसूयवी, जानें कीमत
- 2020 Hyundai Creta में कई सारे बदलाव किए गए हैं
- एसयूवी E
- EX
- S
- SX और SX Plus वेरिएंट उपलब्ध होगी
- सेकंड जेरनेशन मॉडल 10 कलर विकल्प में उपलब्ध होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) की बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta (क्रेटा) 2020 को आखिरकार आज भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस एसयूवी को सबसे पहले 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। जो कंपनी की चीन में सेल होने वाली एसयूवी ix25 पर बेस्ड है। इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं और यह एक दम न्यू डिजाइन और फीचर्स के साथ आई है। नई एसयूवी पापुलर Creta का सेकंड जेनरेशन मॉडल है।
बता दें कि इसकी इस एसयूवी की प्री-बुकिंग कंपनी ने 2 मार्च को शुरू की थी। इस एसयूवी को 21,000 रुपए देकर बुक किया जा सकता है, जो रिफंडेबल अमाउंट है। Hyundai Creta का सेकंड जेरनेशन मॉडल 10 कलर विकल्प के साथ पेश किया गया है। हालांकि इसमें डयूल टोन कलर का विकल्प सिर्फ टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
कीमत
2020 Hyundai Creta की कीमत की बात करें तों इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए है, जो कि 17.20 लाख रुपए तक जाती है। इसके 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपए से 16.15 लाख रुपए के बीच है। वहीं दो वेरिएंट में उपलब्ध 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत 16.16 लाख और 17.20 लाख रुपए है। जबकि डीजल इंजन वाले मॉडल की कीमत 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपए के बीच है।
इंजन विकल्प और पावर
नई Hyundai Creta को कुल 5 वेरिएंट और तीन इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें E, EX, S, SX और SX Plus वेरिएंट शामिल हैं। जिनमें BS6 कंम्पलाइंट 1.5 लीटर पेट्रोल,1.5 लीटर VGT डीजल और 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है।
Toyota ने लॉन्च किया Innova Crysta का स्पेशल एडिशन
इसके 1.5 लीटर पेट्रोल में 6 स्पीड मैन्यूअल और टॉर्क कन्वर्टर स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल में 7 स्पीड DCT और 1.5 लीटर पेट्रोल में iVT ऑटोमेटिक का विकल्प मिलेगा। इसका नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन समान पावर जेनरेट करता है, हालांकि इसका टॉर्क 250 Nm है। जबकि इसका 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन 138 bhp की पावर और 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।
ड्राइविंग मोड
2020 Hyundai Creta में कई ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। इसमें Eco, Comfort और Sport के साथ मल्टीपल ट्रैक्शन कंट्रोल Snow, Sand और Mud शामिल हैं।
एक्सटीरियर
2020 Hyundai Creta में कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं, जो बाहरी और अंदरूनी तौर पर साफ नजर आते हैं। इसके फ्रंट में ह्यूंदै की बड़ी 3D कैस्केडिंग ग्रिल, LED DRL के साथ स्प्लिट LED हेडलैम्प सेटअप और फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया बंपर दिया गया है। वहीं साइड में दिए गए हल्के स्क्वॉयर वील आर्च इसे मस्क्युलर लुक देते हैं। नई क्रेटा में ड्यूल टोन अलॉय वील्ज दिए गए हैं। जबकि पीछे की तरफ फॉक्स स्किड प्लेट्स और स्प्लिट एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं।
Honda की नई 2020 क्रॉसओवर एसयूवी WR-V जल्द होगी लॉन्च
इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की तो इस एसयूवी में नया ड्यूल-टोन केबिन मिलता है जो ब्लैक और बेज कलर से लैस है। इसमें 7 इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का हॉरिजॉन्टल टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है। एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के अलावा ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक मिलेगी, जिसमें 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर होंगे। इसके अलावा इसमें बोस साउंड सिस्टम, कई पैडल सिफ्टर्स, रिमोट इंजन स्टार्ट, पैनोरमिक सनरूफ, वेटिलेटिड सीटें, इलेक्ट्रिक ब्रेक, एंबिएंट लाइटिंग टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा की दृष्टि से नई Creta में एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। इसके अलावा इसमें सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा, स्पीड अलार्म, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।