अपकमिंग: 2020 Hyundai Creta की बुकिंग शुरू, इंजन की जानकारी भी आई सामने

अपकमिंग: 2020 Hyundai Creta की बुकिंग शुरू, इंजन की जानकारी भी आई सामने

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-03 03:05 GMT
अपकमिंग: 2020 Hyundai Creta की बुकिंग शुरू, इंजन की जानकारी भी आई सामने
हाईलाइट
  • Hyundai Creta 2020 को 17 मार्च को लॉन्च किया जाएगा
  • इस एसयूवी को 21
  • 000 रुपए देकर बुक किया जा सकता है
  • नई Creta की कीमत 10-16 लाख रुपए के बीच हो सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) अपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी Creta (क्रेटा) के सेकंड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। देश के चुनिंदा डीलरशिप्स ब्रैंड न्यू क्रेटा की प्री-बुकिंग ले रही हैं। इस एसयूवी को 21,000 रुपए देकर बुक किया जा सकता है, जो रिफंडेबल अमाउंट है। नई Hyundai Creta को 17 मार्च, 2020 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि नई Creta (क्रेटा) को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। 

बात करें नई 2020 Hyundai Creta की कीमत की तो यह पुराने मॉडल की अपेक्षा महंगी होगी। यह कीमत इसमें मिलने वाले शानदार और लेटेस्ट फीचर्स के साथ नए Bs6 इंजन की वजह से होगी। माना जा रहा है कि सेकंड जेनरेशन Creta एसयूवी की कीमत 10-16 लाख रुपए के बीच हो सकती है। 

Toyota Vellfire भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां

इंजन के बारे जानकारी
वहीं लॉन्च से पहले कंपनी ने इस एसयूवी के इंजन के बारे जानकारी भी साझा की है। जिसके अनुसार इस एसयूवी को 14 वेरियंट्स में बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी इसे 3 इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराएगी। Creta के EX से SX(O) वेरियंट्स तक 1. 5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन कार के बेस E वेरियंट में मिलेगा। इसके अलावा SX और SX(O) में डीजल ऑटोमेटिक का विकल्प भी मिलेगा।

एक्सटीरियर
नई क्रेटा के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंट में ह्यूंदै की बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प सेटअप और फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया बंपर दिया गया है। वहीं साइड में दिए गए हल्के स्क्वॉयर वील आर्च इसे मस्क्युलर लुक देते हैं। नई क्रेटा में ड्यूल टोन अलॉय वील्ज दिए गए हैं। जबकि पीछे की तरफ फॉक्स स्किड प्लेट्स और स्प्लिट एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं।

10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 2020 Ford Endeavour BS6 लॉन्च

इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की तो इस एसयूवी में 7 इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और 10.7 इंच इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें बोस साउंड सिस्टम, कई पैडल सिफ्टर्स, रिमोट इंजन स्टार्ट  जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

Tags:    

Similar News