SUV: 2020 Honda WR-V फेस्लिफ्ट हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

SUV: 2020 Honda WR-V फेस्लिफ्ट हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-03 03:56 GMT
SUV: 2020 Honda WR-V फेस्लिफ्ट हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
हाईलाइट
  • दो वेरिएंट SV और VX में पेश की गई है
  • यह 6 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी
  • शुरूआती कीमत 8.50 लाख रुपए रखी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज कंपनी Honda (होण्डा) ने अपनी क्रॉसओवर एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) WR-V (डब्ल्यूआर-वी) के फेसलिफ्ट मॉडल को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि  कंपनी की योजना 2020 Honda WR-V को अप्रैल में लॉन्च किए जाने की थी। लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown) के चलते इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई।

BS6 WR-V अब एक नई स्टाइल के साथ आती है, जिसमें पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों इंजन मिलते हैं। नई WR-V फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट SV और VX में उतारा गया है। इसमें 6 कलर ऑप्शन में मिलेंगे। आइए जानते हैं इस एसयूवी की कीमत और फीचर्स के बारे में...

Honda City 5th जेनरेशन की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू

कीमत
Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया) ने 2020 Honda WR-V Facelift को 8.50 लाख रुपए (दिल्ली, एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया है। यह कीमत इसके पेट्रोल मॉडल की है, जो 9.70 लाख रुपए तक जाती है। वहीं इसके डीजल मॉडल की कीमत 9.8 लाख रुपए से 11 लाख रुपए तक है। दोनों इंजन BS6 (भारत स्टेज-6) उत्सर्जन मानक से लैस हैं। 

एक्सटीरियर
2020 Honda WR-V फेसलिफ्ट में इंटीग्रेटेड डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स) के साथ नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, नए 16 इंच व्हील और शार्क फिन एंटीना जैसे कई बदलाव किए गए हैं। 

इंटीरियर 
इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, नया क्रूज कंट्रोल फंक्शन के साथ स्टीयरिंग माउंटेड बटन, वन टच स्टार्ट स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री और हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। इसके अलावा इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और नया 7-इंच टचस्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इस सिस्टम में इन बिल्ट नेविगेशन के साथ लाइव ट्रैफिक सपोर्ट सिस्टम, वॉयस कमांड और ब्लूटूथ टेलिफोनी दिया गया है। 

सुरक्षा फीचर्स
सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, मल्टी व्यू रियर कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और अन्य फीचर्स दिए गए हैं। 

Nissan Magnite की दिखाई दी झलक, जानें कब होगी लॉन्च

पावर और स्पेशिफिकेशन
2020 Honda WR-V facelift में 1.2-लीटर का i-VTEC इंजन दिया गया है। यह इंजन 89 Hp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं डीजल वर्जन में 1.5-लीटर का 4 सिलेंडर वाला i-DTEC इंजन दिया गया है। यह इंजन 99 Hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इस एसयूवी में ऑटोमैटिक का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

इनसे होगा मुकाबला
नई Honda WR-V फेसलिफ्ट का मुकाबला Maruti Brezza (मारुति ब्रेजा), Tata Nexon (टाटा नेक्सॉन), Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300), Hyundai Venue (ह्यूंदै वेन्यू) और Ford EcoSport (फॉर्ड इकोस्पोर्ट) जैसी एसयूवी से होगा।

Tags:    

Similar News