Harley-Davidson: 2020 Low Rider S भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
Harley-Davidson: 2020 Low Rider S भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Harley Davidson (हार्ले डेविडसन) ने भारत में नई पावरफुल बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी सॉफ्टेल बाइक Low Rider S को BS6 इंजन के साथ बाजार में उतारा है। इस बाइक की कीमत 14.69 लाख रुपए, एक्स-शोरूम रखी है।
यह बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ आती है, जिसके अनुसार इसकी कीमत तय होती है। दर्शाइ गई कीमत इसके विविड ब्लैक कलर वेरिएंट की है। वहीं इसमें एक और कलर बाराकुडा सिल्वर भी मिलेगा, लेकिन इसकी कीमत सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं इस बाइक की खासियत के बारे में...
2020 Bajaj Pulsar NS200 भारत में लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत
डायमेंशन
2020 Harley-Davidson Low Rider S बाइक की लंबाई 2,355 mm, सीट हाईट 690 mm है। इसका फ्यूल टैंक 18.9 लीटर का है और वजन 295 किलोग्राम है।
लुक और स्टाइल
इस बाइक की स्टाइलिंग कोस्टल बिल्ट सीन और हार्ले विरासत से प्रेरित है। इसमें LED लाइट के साथ स्मोक्ड लेंस वाला टेल लैंप दिया है। बाइक के फ्रंट में 19 इंच का टायर और रियर में 16 इंच का टायर दिया है। Harley-Davidson Low Rider S बाइक में ऑल ब्लैक थीम दी गई है। इसमें एग्जॉस्ट टिप्स व इंजन फिन्स जैसी कुछ जगहों पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है।
Bajaj ने 2020 Pulsar NS160 को किया लॉन्च, जानें कीमत
इंजन और पावर
कंपनी ने इसमें पावरफुल Milwaukee-8 114 इंजन का उपयोग किया है। इस बाइक में 1868cc इंजन दिया है, यह इंजन 93 PS की पावर और 155 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड क्रूज ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ आता है।