ऑटो: 2020 Ford Endeavour BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, इसमें है 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

ऑटो: 2020 Ford Endeavour BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, इसमें है 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-25 10:11 GMT
ऑटो: 2020 Ford Endeavour BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, इसमें है 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
हाईलाइट
  • 2020 Endeavour की कीमत 34.70 लाख तक जाती है
  • इस एसयूवी में BS6 2.0 लीटर ईको ब्लू इंजन दिया गया है
  • इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 29.55 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Ford (फोर्ड) ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी Endeavour (एंडेवर) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें दुनिया का पहला 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 29.55 लाख रुपए रखी गई है, जो कि 34.70 लाख रुपए तक जाती है।  

2020 Ford Endeavour में नए LED हेडलैंप्स के साथ लो और हाई बीम के लिए LED लैंप्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसे 800 mm तक की वाटरवेडिंग के साथ बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस भी दिया है। गाड़ी की पैनोरामिक सनरूफ कदया गया है। 

Tecno ने भारत में लॉन्च किए Camon 15 और Camon 15 Pro

फीचर्स
इस एसयूवी में SYNC 3 के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है। सेमी-ऑटो पैरेलेल पार्क असिस्ट, पुश स्टार्ट बटन, हैंड-फ्री पावर लिफ्ट रियर गेट, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक वाइपर्स, DRLs, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट दी गई है। सुरक्षा के तौर पर इस एसयूवी में 7 एयरबैग्स के साथ इसमें एक ड्राइवर के घुटनों का एयरबैग भी दिया है। 

इंजन और पावर
2020 Ford Endeavour में नया BS6 2.0 लीटर ईको ब्लू इंजन दिया गया है। ईकोब्लू इंजन 170 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। जो कि भारत में किसी भी कार में पहली बार है। नया इंजन ज्यादा माइलेज देने के साथ ही उत्सर्जन को भी कम करता है। नई Ford Endeavour में फर्स्ट-इन सेगमेंट टेर्रेन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) के साथ चार मोड्स - नॉर्मल, स्नो/मड/ग्रास, सैंड और रॉक दिए हैं।

Sony ने लॉन्च किया Xperia L4, इसमें है वॉटरड्रॉप नॉच

माइलेज
ये इंजन 4x2 ड्राइवलाइन के साथ यह सेगमेंट की बेस्ट 13.90 Kmpl और 4X4 वेरिएंट के साथ 12.4 Kmpl की माइलेज देता है। यह पुराने मॉडल के मुकाबले 14 फीसद ज्यादा माइलेज देता है।

सभी वेरिएंट की कीमत

वेरिएंट

2020 Ford Endeavour BS6 Ford Endeavour BS4  
  2.0L EcoBlue डीजल इंजन 2.2L TDCi डीजल इंजन

3.2L TDCi डीजल इंजन

Titanium 4X2 MT    

NA   29.20 लाख रुपए

NA

Titanium 4X2 AT

29.55 लाख रुपए     NA    

NA

Titanium+ 4X2 AT

31.55 लाख रुपए     32.33 लाख रुपए    

NA

Titanium+ 4X4 AT  

33.25 लाख रुप     NA  

34.70 लाख रुपए

 

Tags:    

Similar News