इलेक्ट्रिक सीयूवी: MG Windsor EV की भारत में बुकिंग हुई शुरू, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 332 किमी
- ऑफलाइन डीलरशिप और ऑनलाइन बुक किया जा सकता है
- इस ईवी के लिए बुकिंग राशि 11 हजार रुपए तय की गई है
- इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए रखी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एमजी मोटर (MG Motor) ने बीते महीने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक सीयूवी विंडसर (Windsor) को लॉन्च किया था। वहीं 3 अक्टूबर यानि कि आज से इस ईवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसे ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए और ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है। इसके लिए बुकिंग राशि 11 हजार रुपए तय की गई है।
बता दें कि, इस सीयूवी की डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू होगी। इस ईवी को एक बार चार्ज करने पर 331KM की रेंज मिलेगी, वहीं कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए रखी है। क्या हैं इस इलेक्ट्रिक सीयूवी की खूबियां, आइए जानते हैं...
एक्सटीरियर
इस ईवी में कनेक्टेड LED DRLs और LED टेल लाइट्स दी गई हैं, जिससे इसकी डिजाइन काफी मॉडर्न लगती है। इसमें 7 और 18 इंच के एयरोडायनामिक स्टाइल वाले एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा यहां फ्लश-टाइप डोर हैंडल और ग्लास एंटीना मिलता है। जबकि चार्जिंग फ्लैप को सामने के बाएं फेंडर पर रखा गया है।
इंटीरियर
इस ईवी में ऑल-ब्लैक केबिन थीम है, जिसमें डैशबोर्ड पर वुडन की सजावट है जबकि केबिन के चारों ओर कांस्य एक्सेंट हैं। यह ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ आता है, और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी लेदर पैक के साथ आता है। इसमें 15.6 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1 इंच टच डिस्प्ले, सात और 8.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जर पोर्ट, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, 6 स्पीकर और 9 स्पीकर इनफिनिटी ऑडियो सिस्टम का विकल्प, पैनोरमिक सनरूफ, एयरो लाउंज सीट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, 6वे पावर एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, स्मार्ट एंट्री सिस्टम, स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी और पावर
MG Windsor EV में 38 kWh की बैटरी दी गई है, इसे 0-100 फीसदी चार्ज होने में 13.8 घंटे का समय लगता है। वहीं फास्ट चार्जर की मदद से इसे 55 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने पर ईवी 331 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। विंडसर ईवी में परमानेंट सिंकोरियस मोटर दी गई है, जो कि 136 पीएस की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है।