एसयूवी: MG Hector शाइन प्रो, सेलेक्ट प्रो वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- शाइन प्रो वेरिएंट की कीमत 15,99,800 रुपए है
- सेलेक्ट प्रो की कीमत 17,29,800 रुपए रखी गई है
- सेलेक्ट प्रो वेरिएंट में डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ है
डिजिटल, नई दिल्ली। SAIC के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार कंपनी और एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी हेक्टर (Hector) के दो नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। इनमें से एक का नाम शाइन प्रो (Shine Pro) और दूसरे का सेलेक्ट प्रो (Select Pro) रखा गया है। हालांकि, इसकी डिजाइन और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इनमें कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो दोनों वेरिएंट में भारत के सबसे बड़े पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलते हैं। इनकी माप 14 इंच है।
बात करें कीमत की तो, नए शाइन प्रो वेरिएंट की कीमत 15,99,800 रुपए (एक्स-शोरूम) और सेलेक्ट प्रो की कीमत 17,29,800 रुपए (एक्स-शोरूम) है। आइए जानते हैं इनमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में...
फीचर्स
सेलेक्ट प्रो वेरिएंट में डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ मिलता है और शाइन प्रो सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आता है। दोनों वेरिएंट नए डैशबोर्ड डिजाइन और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी सहित कई फीचर्स के साथ आते हैं।
अन्य फीचर्स में वायरलेस चार्जर, 17.78 सेमी एम्बेडेड एलसीडी डिस्प्ले के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी हेडलैंप और एलईडी-कनेक्टेड टेललाइट्स शामिल हैं।
एक्सटीरियर
नए वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स, कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप और क्रोम डोर हैंडल दिया गया है। इसके अलावा, हेक्टर का सेलेक्ट प्रो वेरिएंट एक डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। जबकि शाइन प्रो वेरिएंट सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। सेलेक्ट प्रो वेरिएंट में 18 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि शाइन प्रो में 17 इंच के सिल्वर अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इंटीरियर की बात करें तो, नए वेरिएंट में ब्लैक-आउट थीम, लेदर स्टीयरिंग और ब्रश मेटल फिनिश (सीवीटी 5-सीटर) है। इसके अलावा, एसयूवी में जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्मार्ट की, डिजिटल ब्लूटूथ की और की शेयर करने की क्षमता के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप की सुविधा है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, सभी चार-पहिया डिस्क ब्रेक, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस + ईबीडी, ऑल-सीट बेल्ट रिमाइंडर आदि फीचर्स मिलते हैं।
इंजन और पावर
एमजी हेक्टर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें पहला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है। वहीं, 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।