इलेक्ट्रिक एसयूवी: Mercedes-Maybach EQS 680 हुई लॉन्च, कीमत 2.25 करोड़ रुपए

  • मर्सिडीज की देश में यह पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है
  • इसकी रेंज भी 600 किलोमीटर से ज्‍यादा दी गई है
  • एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 2.25 करोड़ रुपए है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-06 06:42 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) ने भारत में अपनी नई लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी मेबैक ईक्यूएस 680 (Maybach EQS 680) को लॉन्च कर दिया है। मर्सिडीज की ओर से देश में यह पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसमें बेहतरीन डिजाइन के साथ कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी रेंज भी 600 किलोमीटर से ज्‍यादा दी गई है।

बता दें कि, Mercedes-Maybach EQS 680 एसयूवी को पिछले साल अप्रैल में ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश किया गया था। बात करें कीमत की तो, भारतीय बाजार में इस एसयूवी को 2.25 करोड़ रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में उतारा गया है। आइए जानते हैं इसकी खू​बियों के बारे में...

एक्सटीरियर और इंटीरियर

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ एक बड़ी ब्लैक ग्रिल दी गई है और इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम मिलती है। इसमें कनेक्टिड एलईडी हेडलाइट और टेललैंप दिग गए हैं। एसयूवी में 21-इंच 5-होल फोर्ज्ड व्हील, 21-इंच मल्टी-स्पोक लाइट एलॉय व्हील या बड़े 22-इंच 7-होल लाइट एलॉय व्हील का विकल्प दिया गया है।

बात करें इंटीरियर की तो, लैदर सीट्स मिलती हैं, खासियत कि, चारों हीटेड और वेंटिलेटिड हैं। इसमें इंफोटेनमेंट कंट्रोल्‍स, पावर्ड कर्टेन, रियर सीट पर स्‍क्रीन मिल जाती है। इसमें दो पैनोरमिक सनरूफ दिए गए हैं। इसके अलावा एंबिएंट लाइट्स और 15 स्‍पीकर का बर्मेस्‍टर 4डी सराउंड साउंड सिस्‍टम दिया गया है और ड्राइविंग के लिए ईको, स्‍पोर्ट्स मेबैक और ऑफ रोड मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जबकि, सुरक्षा के लिए इसमें 11 एयरबैग्‍स, लेवल-2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, जेस्‍टर कंट्रोल फीचर एबीएस, ईबीडी और ट्रैक्‍शन कंट्रोल आदि मिल जात हैं।

बैटरी और रेंज

Mercedes-Maybach EQS 680 में 107.8 kWh का बैटरी पैक दिया गया, एक बार चार्ज करने पर 611 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। 200 kW DC फास्ट चार्जर बैटरी को सिर्फ 31 मिनट में 10% से 80% तक रिचार्ज कर सकता है, जो सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में लगभग 300 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।

डुअल-मोटर सेटअप 484 kW और 950 Nm का टॉर्क प्रदान करती है, जिससे एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 4.4 सेकंड का समय लेती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Tags:    

Similar News