अपकमिंग कार: मर्सिडीज-बेंज GLA और AMG GLE 53 कूप फेसलिफ्ट भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स
- 2024 जीएलए दो इंजन विकल्प के साथ आ सकती है
- जीएलई कूप से करीब 11 महीने पर्दा उठाया था
- जीएलई कूप करीब 1.3 करोड़ रुपए में आ सकती है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। जर्मनी की दिग्गज और लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने घोषणा की है कि वह 31 जनवरी, 2024 को भारतीय बाजार में सेकंड जेनरेशन की जीएलए और एएमजी जीएलई 53 कूप फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी। ब्रांड ने दिल्ली में लॉन्च होने वाले फेसलिफ्ट मॉडल के बारे में यह जानकारी शेयर की है।
आपको बता दें कि, मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में ही फ्लैगशिप एसयूवी GLS के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च किया था। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.32 करोड़ रुपए है। वहीं अब कंपनी ने दो और नए मॉडल के बारे में जानकारी दी है।
मर्सिडीज-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट
मर्सिडीज-बेंज जीएलए को 2023 में दुनिया के सामने पेश किया गया था। मर्सिडीज-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट में फिर से डिजाइन की गई ग्रिल, अपडेटेड बम्पर और अधिक लिवली लाइट सिग्नेचर के साथ चारों ओर एलईडी लाइटिंग और व्हील आर्च देखने को मिलेंगे। वहीं बात करें इंटीरियर की तो यहां अपडेटेड एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा, जो कि वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग, हाई-बीम असिस्ट और एक रिवर्सिंग कैमरा अब स्टैंडर्ड मिलेगा।
इंजन और पावर
मर्सिडीज-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होने की संभावना है। इसमें 163 एचपी वाला 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 190 एचपी वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल है। GLA फेसलिफ्ट को करीब 48 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
मर्सिडीज-बेंज जीएलई कूप फेसलिफ्ट
मर्सिडीज-बेंज ने नई जीएलई कूप से करीब 11 महीने पर्दा उठाया था। वहीं इसके स्टेंडर्ड एसयूवी सिबलिंग को नवंबर 2023 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। डिजाइन के मामले में, जीएलई और जीएलई कूप के फ्रंट-एंड की तरह नजर आती है, लेकिन इसके किनारे और रियर में कूप पर झुकी हुई रूफ दिखाई देती है।
पावरट्रेन
इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 457 एचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4 मैटिक AWD सिस्टम मिलने के की उम्मीद है। मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 53 कूप फेसलिफ्ट को करीब 1.3 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) में बाजार में उतारा जा सकता है।