एसयूवी: Mahindra XUV700 का Blaze Edition हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

  • ब्लेज एडिशन AX7 L वेरिएंट पर आधारित है
  • पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलता है
  • 24.24 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-04 11:05 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी एक्सयूवी 700 (XUV 700) का ब्लेज एडिशन (Blaze edition) लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा एक्सयूवी 700 ब्लेज एडिशन AX7 L वेरिएंट पर आधारित है और पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा। डीजल इंजन में MT और AT दोनों ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे जबकि पेट्रोल इंजन में केवल AT विकल्प मिलेगा।

इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर एसयूवी बुक कर सकते हैं, इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस पावरफुल एसयूवी की कीमत और खूबियों के बारे में...

Mahindra XUV700 Blaze Edition की कीमत

बात करें कीमत की तो ब्लेज एडिशन को 24.24 लाख रुपए की एक्स-शोरूम प्राइज के साथ बाजार में उतारा गया है। यह कीमत इसके AX7 डीजल MT वेरिएंट की है। जबकि, इसके पेट्रोल AT की कीमत 25.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। देखा जाए तो, ब्लेज एडिशन की कीमत AX7 L ट्रिम से 25,000 रुपए अधिक है।

इंजन और पावर

Mahindra XUV700 Blaze Edition में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलता है। इसका 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन 200 एचपी की पावर और 380 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो डीजल इंजन है। एमटी में यह 185 एचपी की पावर 400 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जकि, एटी में 450 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। इसका पेट्रोल इंजन केवल 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। वहीं डीजल इंजन को 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों विकल्पों में पेश किया गया है।

क्या हुए बदलाव

Mahindra XUV700 के Blaze एडिशन की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें टेलगेट पर 'ब्लेज' लिखा नजर आता है। साथ ही ब्लैक-आउट स्टाइलिंग एलीमेंट्स के साथ एक नया मैट रेड एक्सटीरियर शेड देखने को मिलता है। वहीं इंटीरियर में रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल-ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें ब्लैक-आउट स्टाइलिंग एलीमेंट जैसे फ्रंट ग्रिल, 18-इंच अलॉय व्हील, ओआरवीएम और एक ब्लैक रूफ मिलते हैं।

वहीं बात करें इंटीयिर की तो, ब्लेज एडिशन में ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है। इसमें एसी वेंट और लोअर सेंटर कंसोल के चारों ओर लाल रंग के इंसर्ट दिए गए हैं, जबकि स्टीयरिंग व्हील और सीटों पर रेड स्टिचिंग है। इसमें अन्य फीचर्स AX7 L वेरिएंट की तरह मिलते हैं।

Tags:    

Similar News