एसयूवी: महिन्द्रा की इस एसयूवी की हुई जबरदस्त बिक्री, प्रोडक्शन का आंकड़ा 1 लाख के पार

  • 1,00,000वीं स्कॉर्पियो-एन को रोलआउट किया
  • लॉन्च के बाद ही इसे जबरदस्त बुकिंग मिली थी
  • स्कॉर्पियो-एन को जून 2022 में लॉन्च किया गया था

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-03 07:17 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश की सबसे बड़ी एसयूवी मेकर कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की स्कॉर्पियो काफी पॉपुलर है। इसे ना सिर्फ शहर बल्कि गांवों में भी खूब पसंद किया जाता है। कंपनी ने जून 2022 में इसे एक नए अंदाज में पेश किया था, जिसे बिग डैडी कहा गया। नई स्कॉर्पियो को भारतीय बाजार में स्कॉर्पियो-एन नाम से लॉन्च किया गया था। लेकिन दो साल से भी कम समय में इस एसयूवी ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। हाल ही में कंपनी ने 1,00,000वीं स्कॉर्पियो-एन को रोलआउट कर दिया है।

इसकी सूचना महिन्द्रा ने दी है, जिसके अनुसार स्कॉर्पियो- एन ने 1 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा छू लिया है। बता दें कि लॉन्च के बाद ही इसे जबरदस्त बुकिंग मिली थी। वर्तमान की बात करें तो ये एसयूवी हर महीने औसतन 8,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री कर रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस दमदार एसयूवी पर 2 से 6 महीने का वेटिंग पीरियड है, जो वेरिएंट्स के आधार पर निर्भर होता है।

वेरिएंट और कीमत

स्कॉर्पियो-एन एसयूवी 6-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन के साथ आती है। इसे कुल चार ट्रिम्स - Z2, Z4, Z6 और Z8 में उपलब्ध कराया गया है। बात करें कीमत की तो, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.60 लाख रुपए है, जो कि 24.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

सुरक्षा और फीचर्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन वर्तमान में भारत में उपलब्ध सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली थी। फीचर्स की बात करें तो इसमें एसयूवी में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग, सनरूफ, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

इंजन पावर

स्कॉर्पियो-एन एसयूवी में पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शंस आते हैं। 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का 203 पीएस (370 एनएम और 380 एनएम) जनरेट करता है। जबकि, 2.2-लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग (132 पीएस/300 एनएम) और 175 पीएस (370 एनएम और 400 एनएम) में आता है। दोनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन के साथ 4-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है।

Tags:    

Similar News