काम्पैक्ट एसयूवी: किआ सेल्टोस डीजल वेरिएंट में मिला मैनुअल ट्रांसमिशन, कीमत 12 लाख रुपए से शुरू

  • फीचर में कोई फीचर अपडेट नहीं किया है
  • टॉप वेरिएंट 18.28 लाख रुपए तक जाता है
  • डीजल में अब तीन ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-19 08:38 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हुंडई के स्वामित्व वाली किआ मोटर्स की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस भारत में काफी पॉपुलर है। इसी एसयूवी के साथ किआ ने भारत में एंट्री की थी। कंपनी ने बीते साल इस फ्लैगशिप एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इसके 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पेश किया है।

बात करें कीमत की तो इसके डीजल मैनुअल वेरिएंट को 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है, जो कि टॉप वेरिएंट में 18.28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जानिए इस एसयूवी के सभी डीजल वेरिएंट की कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशन...

नया ट्रांसमिशन विकल्प

नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स अब HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ डीजल वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसी के साथ डीजल वेरिएंट में अब कुल तीन ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। इसमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर भी शामिल है।

किआ सेल्टोस के सभी डीजल वेरिएंट की कीमतें:

वेरिएंट

कीमत

6-MT

6-iMT

6-AT

HTE

12 लाख रुपए

12 लाख रुपए

HTK

13.60 लाख रुपए

13.60 लाख रुपए

HTK+

15 लाख रुपए

15 लाख रुपए

HTX

16.68 लाख रुपए

16.68 लाख रुपए

18.18 लाख रुपए

HTX+

18.28 लाख रुपए

18.28 लाख रुपए

GTX+ (S)

19.38 लाख रुपए

X-Line (S)

19.60 लाख रुपए

GTX+

19.98 लाख रुपए

X-Line

20.30 लाख रुपए

इंजन का विकल्प

नई किआ सेल्टोस दो पेट्रोल और ए​क डीजल इंजन विकल्प के साथ आती है। इनमें पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो कि, 115 पीएस की पावर और 144 का एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी का विकल्प मिलता है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो कि 160 पीएस का पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) और वैकल्पिक 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प फिर से पेश किया है। 

फीचर्स में कोई बदलाव नहीं

डीजल मैनुअल वेरिएंट की शुरूआत के साथ किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी के फीचर में कोई फीचर अपडेट नहीं किया गया है। इसमें डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट) मिलती है। इसके अलावा इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Tags:    

Similar News