Electric SUV: Kia EV3 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी, इस दिन होने जा रही है लॉन्च

  • इलेक्ट्रिक एसयूवी को 23 मई 2024 को पेश किया जाएगा
  • जारी किए गए टीजर में एसयूवी बोल्ड नजर आ रही है
  • आगामी SUV EV3 की डिजाइन EV9 से काफी मिलती है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-07 12:02 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता हुंडई (Hyundai) की सिस्टर कंपनी किआ कॉरपोरेशन (Kia Corporation) जल्द अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी3 (EV3) को लॉन्च करने वाली है। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने Electric SUV EV3 की पहली झलक दिखलाई है। किआ ने इलेक्ट्रिक एसयूवी को ग्‍लोबली पेश करने से पहले टीजर जारी किया है। जिसमें इसकी डिजाइन के साथ कई अहम जानकारियां भी सामने आ गई हैं।

आपको बता दें कि, किआ ने पहली बार पिछले साल लॉस एंजिल्स ऑटो शो में EV3 से पर्दा उठाया था। वहीं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 23 मई 2024 को ग्लोबली पेश किया जाएगा। यह एक कॉम्‍पैक्‍ट इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जिसे कंपनी दुनियाभर के कई देशों में उतारेगी। फिलहाल, जानते हैं टीजर से मिली जानकारी के बारे में...

टीजर में क्या खास

कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में एसयूवी काफी बोल्ड नजर आ रही है। आगामी एसयूवी काफी स्टाइलिश भी है। इसके साथ ही EV3 के डिजाइन में बॉक्सी रियर फेंडर और टेलगेट के साथ-साथ सिग्नेचर स्टार मैप लाइटिंग नजर आ रही है। इसके अलावा EV3 की डिजाइन EV9 से काफी मिलती है, जिसे दुनिया भर में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

कैसे होंगे फीचर्स

किआ की इस आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के टीजर में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रूफ रेल जैसे फीचर्स को साफ देखा जा सकता है। इसके अलावा पूरे डिजाइन में ब्‍लैक इंसर्ट्स का उपयोग किया गया है। कहा जा सकता है कि, इसे कंपनी ड्यू्ल टोन पेंट स्‍कीम के साथ पेश कर सकती है।

कितनी होगी कीमत

Kia EV3 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयवूी को 35000 डॉलर की शुरुआती कीमत में बाजार में उतारा जा सकता है। फिलहाल, भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि ग्लोबल एंट्री के बाद EV3 को भारत में भी जल्‍द ही पेश किया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News