आगामी एमपीवी: Kia Carens Facelift टेस्टिंग के दौरान फिर हुई स्पॉट, सामने आई फ्रंट डिजाइन
- Facelift वर्जन की भारत में पहली बार टेस्टिंग
- नया डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर दिखाई दिया
- बोनट के नीचे एक एलईडी लाइट बार दिए गए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किआ मोटर्स (Kia Motors) की कैरेंस (Carens) भारतीय बाजार में एक पॉपुलर एमपीवी है। लॉन्च के बाद से ही Carens को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब कंपनी इस एमपीवी का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी में है। इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वहीं एक बार फिर से कैरेंस फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
नई स्पाई इमेज में Kia Carens Facelift की फ्रंट डिजाइन की झलक मिली है। माना जा रहा है कि, इस एमपीवी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। क्या कुछ हुआ इस एमपीवी में बदलाव और स्पाई इमेज से कौन कौन सी जानकारी मिली? आइए जानते हैं...
भारत में पहली बार टेस्टिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,Kia Carens Facelift वर्जन की भारत में पहली बार टेस्टिंग की जा रही है। स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि, इसमें नया स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन दिया गया है। साथ ही इसमें नया डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर, बोनट के नीचे एक एलईडी लाइट बार और दो चौड़े एयर डैम शामिल किए गए हैं।
इसके अलावा इसमें सिंगल-पैन सनरूफ, रूफ रेल और नए डुअल-टोन अलॉय व्हील का एक सेट भी है। बता दें कि, इससे पहले आई स्पाई तस्वीरों में एमपीवी के फेसलिफ्ट मॉडल की एलईडी टेललाइट्स के एक सेट की पुष्टि हो गई थी।
कैसा है नया इंटीरियर
2025 कैरेंस के इंटीरियर के बारे में फिलहाल, अधिक जानकारी नहीं मिली है। स्पाई शॉट में दोनों तरफ एक ब्लाइंड स्पॉट कैमरा नजर आ रहा है। इससे पता चलता है कि, इसमें 360-डिग्री कैमरा मिल सकता है। साथ ही इसमें वेंटिलेटेड सीटें, लेवल 2 ADAS सुइट और संशोधित अपहोल्स्ट्री भी ऑफर की जा सकती है।
इंजन और पावर
नई कैरेंस फेसलिफ्ट में मैकानिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। इसमें मौजूदा 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिल सकता है। छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक, iMT और सात-स्पीड DCT यूनिट गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।