​हैचबैक कार: Hyundai Grand i10 Nios डुअल-सिलेंडर CNG हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खूबियां

  • कार को दो वेरिएंट में पेश किया गया है
  • मैग्ना वेरिएंट की कीमत 7.75 लाख रुपए है
  • स्पोर्ट्ज वेरिएंट की कीमत 8.30 लाख रुपए है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-02 09:02 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने भारत में अपनी पॉपुलर हैचबैक कार ग्रैंड i10 निओस (Grand i10 Nios) को डुअल-सिलेंडर CNG के साथ लॉन्च कर दिया है। यह स्प्लिट-सिलेंडर सेटअप ज्यादा बूट स्पेस प्रदान करता है और एक इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) की मदद से पेट्रोल और CNG मोड के बीच स्विच करने की सुविधा देता है।

Hyundai Grand i10 Nios CNG DUO को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें मैग्ना और स्पोर्टज शामिल है। बात करें कीमत की तो, इसके मैग्ना वेरिएंट को 7.75 लाख रुपए की प्राइज के साथ बाजार में उतारा गया है। वहीं इसके स्पोर्ट्ज वेरिएंट की कीमत 8.30 लाख रुपए तय की गई है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

फीचर्स

इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRL के साथ रियर में LED टेल लैंप दिए गए हैं। इसमें रूफ रेल और शार्क फिन एंटीना मिलता है। वहीं इंटीरियर में 20.25 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुटवेल लाइटिंग, रियर एसी वेंट, टिल्ट स्टीयरिंग सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, रियर पार्किंग कैमरा, डे और नाइट IRVM, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इंजन और पावर

हुंडई ग्रैंड i10 निओस सीएनजी डुओ में 1.2 लीटर बाई-फ्यूल इंजन दिया गया है, जो CNG मोड में यह मोटर 69 Hp की पावर और 95.2 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल यूनिट से जोड़ा गया है। 

Tags:    

Similar News