एसयूवी: Hyundai Creta N Line इस दिन होगी भारत में लॉन्च, जानिए कितनी होगी खास

  • Creta N Line को 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा
  • एन लाइन में क्रेटा हुंडई कंपनी की तीसरी कार होगी
  • Creta N Line एसयूवी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-02 10:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई (Hyundai) की क्रेटा (Creta) भारत में काफी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। हाल ही में कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब कंपनी क्रेटा एन लाइन (Creta N Line) को लाने तैयारी पूरी हो चुकी है। इसे 11 मार्च को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। नई एन लाइन में स्पोर्टी एक्सटीरियर स्टाइल, लाउड एग्जॉस्ट सेटअप, स्टिफर सस्पेंशन, एन-लाइन बैजिंग और केबिन में स्पोर्टियर एलिमेंट्स मिलेंगे।

बता दें कि, एन लाइन में क्रेटा कंपनी की तीसरी कार होगी। इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में आई 20 (i20) और वेन्यू ( Venue) के एन लाइन वेरिएंट्स को लॉन्च किया था। कितनी खास होगी Creta N Line, आइए जानते हैं...

बुकिंग शुरू

भारत में Creta N Line की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी Hyundai डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। बुकिंग राशि 25,000 रुपए निर्धारित की गई है। नई क्रेटा एन लाइन की डिलीवरी 15 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है

डिजाइन

नई क्रेटा एन लाइन में WRC इंस्पायर्ड डिजाइन देखने को मिलेगी। इसमें स्पोर्टी लुक, पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें कई सारे एंगल कट और कंप्रिहेंसिव एयर इनलेट्स के साथ एक बिल्कुल नई ग्रिल और बम्पर दिए जाएंगे। वहीं रियर में एक बड़ा रूफ पर लगा हुआ स्पॉइलर और एक मैन डिफ्यूज़र के साथ एक स्पोर्टियर बम्पर मिलेगा। हालांकि, इसके हेडलैंप, टेललाइट्स और एलईडी डीआरएल में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें R18 साइज के नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे।

फीचर्स

हुंडई क्रेटा एन लाइन में कई जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे। इसमें 42 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और 70 से ज्यादा अडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस एसयूवी 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, हिल असिस्ट कंट्रोल समेत कई सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें टॉप एंड वेरिएंट के सभी फीचर्स मिलेंगे।

इंजन और पावर

इंजन और गियरबॉक्स की बात करें तो नई क्रेटा एन लाइन को समान 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 160 एचपी की पावर और 253 एनएम का टॉर्क देता है। इसे दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, इनमें 7-स्पीड डीसीटी और एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News