नई एसयूवी: Hyundai Alcazar Facelift भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध है
- डुअल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग हैं
- 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने अपनी पॉपुलर 7-सीटर एसयूवी अल्काजार (Alcazar) के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इस एसयूवी में 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर दिए हैं। खासियत यह कि, अब फेसलिफ्ट अल्काजार के डोर भी आप अपने स्मार्टफोन की मदद से अनलॉक कर पाएंगे। Hyundai Alcazar Facelift को भारतीय बाजार में चार वेरिएंट एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में लाया गया है। आपको बता दें कि, कंपनी ने इसकी बुकिंग को पहले ही शुरू कर दिया था। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियों के बारे में...
Hyundai Alcazar Facelift की कीमत
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट एसयूवी को भारत में 14.99 लाख रुपए की शुरुआती, इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट की है। वहीं इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन वाले वेरिएंट की इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपए तय की गई है।
कैसा है डिजाइन
नई अल्काजार भी पहले की तरह की नई क्रेटा से मिलती जुलती नजर आती है। इसके फ्रंट में कंपनी के लोगो के साथ एक कनेक्टेड LED DRL सेटअप सेटअप दिया गया है। इसके दोनों ओर बॉक्सी एलईडी हैडलाइट्स मिलती हैं। वहीं बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
Alcazar 6-सीटर या 7-सीटर के रूप में उपलब्ध है। 6-सीटर वर्जन में, दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीटें हैं, जबकि 7-सीटर में बेंच सीटें हैं। सभी सीटें नेवी ब्लू और ब्राउन लेदरेट हैं। नई अल्काजार के डैशबोर्ड का डिजाइन क्रेटा से प्रेरित है। इसमें टच-बेस्ड कंट्रोल पैनल के साथ डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। साथ ही इसमें इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें 70 से अधिक ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर दिए गए हैं। इसमें स्मार्टवॉच और स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी भी दी गई है।
इसमें डुअल-जोन AC, फ्रंट सीटों के लिए 8-वे पावर-एडजस्टेबल सीटें, ड्राइवर की सीट के लिए 2-लेवल मेमोरी सेटिंग और दूसरी पंक्ति के लिए वायरलेस फोन चार्जर शामिल हैं। जबकि, सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग स्टेंडर्ड, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के लिए एक रडार सेंसर बम्पर में इंटीगेट किया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा है। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी है, जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है।
इंजन और पावर
2024 Hyundai Alcazar दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसमें 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। पहला इंजन 160 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6MT या 7DCT गियरबॉक्स मिलता है। वहीं दूसरा इंजन 116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6MT या 6AT गियरबॉक्स का विकल्प है।