मोटरसाइकिल: होंडा ने भारत में लॉन्च की एडवेंचर टूरिंग बाइक NX500, कीमत 5.90 लाख रुपए

  • इसे CBU यूनिट के रूप में भारत में लाया जाएगा
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपए है
  • इस बाइक में कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-19 13:47 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी दमदार एडवेंचर टूरिंग बाइक NX500 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में मौजूद किसी कार के बराबर रखी गइ है। इसकी कीमत अधिक होने की वजह CBU यूनिट के रूप में भारत में आना है।

होंडा एनएक्स 500 एडवेंचर टूरर की बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। ग्राहक होंडा बिग विंग डीलरशिप पर 10,000 रुपए की टोकन राशि के साथ बाइक बुक कर सकते हैं। वहीं इसकी डिलीवरी फरवरी 2024 से शुरू होगी।

Honda NX500 कलर और कीमत

Honda NX500 तीन रंग विकल्पों- ग्रैंड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक और पर्ल होराइजन व्हाइट में उपलब्ध होगी। बात करें कीमत की तो, NX500 कंपनी की मिड क्षमता वाली ADV बाइक है जिसकी कीमत 5.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

ब्रेक और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम में इस बाइक के फ्रंट में ट्विन डिस्क और रियर में पहिये पर एक सिंगल डिस्क दिया गया है। जबकि सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इसमें एक यूएसडी फोर्क सस्पेंशन और एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर अलॉय व्हील और ब्लॉक-पैटर्नटायर है।

बाइक के फीचर्स

NX500 में ऑल-एलईडी लाइटिंग और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल दिया गया है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, बैकलिट 4-वे टॉगल स्विच और एक आपातकालीन स्टॉप सिग्नल के साथ 5 इंच का टीएफटी फुल-कलर टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो अचानक ब्रेक लगाने पर सक्रिय हो जाता है। यह होंडा रोडसिंक के साथ आती है। यह आईओएस के साथ-साथ एंड्रॉइड दोनों के साथ आसानी से जुड़ जाती है। इसमें म्यूजिक/वॉइस कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

इंजन और पावर

Honda NX500 में 471cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक DOHC इंजन दिया गया है, जो समानांतर ट्विन-सिलेंडर लेआउट के साथ है। इसमें अब क्रैंक काउंटरवेट और बैलेंसर शाफ्ट की सुविधा है। होंडा का दावा है कि इन अपग्रेड्स ने इंजन को स्मूथ बना दिया है। यह इंजन 8,600 आरपीएम पर 46.5 बीएचपी पावर और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

Tags:    

Similar News