Price Increase: हीरो मोटरकॉर्प ने बढ़ाए स्कूटर और बाइक के दाम, स्प्लेंडर से लेकर मैस्ट्रो तक खरीदा होगा महंगा

  • कीमत में बढ़ोतरी स्पेफिक मार्केट के हिसाब से अलग हैं
  • चुनिंदा बाइक्‍स और स्‍कूटर वाहनों की प्राइज में बढ़ोतरी
  • बाइक और स्कूटर की कीमत में 1500 रुपए तक की बढ़त

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-01 08:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 1 जुलाई यानि कि आज से अपने चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में इजाफा किया है। इनमें मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स दोनों ही शामिल हैं। ऑटोमेकर ने बताया कि कीमत में बढ़ोतरी मॉडल दर मॉडल और स्पेफिक मार्केट के हिसाब से अलग-अलग हैं। कितनी महंगे होंगे कंपनी के टू व्हीलर और क्या है इसका कारण आइए जानते हैं...

कितनी बढ़ गई कीमतें?

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से जानकारी दी गई है कि 1 जुलाई 2024 से चुनिंदा बाइक्‍स और स्‍कूटर वाहनों की प्राइज में 1500 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

क्यों हुई बढ़ोतरी?

कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया था, ऐसे में लागत बढ़ने का कुछ हिस्सा कस्टमर्स पर डाला जाएगा।

कंपनी के पास ये वाहन

कंपनी के पोर्टफोलियो में बजट बाइक्‍स के साथ ही प्रीमियम और स्‍पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक्‍स भी शामिल हैं। इनमें हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर सीरीज (Splendor Series), में स्प्लेंडर प्लस (Splendor+), स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Splendor + Xtec), स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 (Splendor+ Xtec2.0), सुपर स्प्लेंडर (Super Splendor), सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक (Super Splendor Xtec), एचएफ डीलक्स (HF Deluxe), एचएफ डीलक्स 100 (HF100), ग्लैमर (Glamour), ग्लैमर एक्सटेक (Glamour Xtec), पैशन एक्सटेक (Passion Xtec), पैशन प्लस (Passion+), एक्सट्रीम 160 आर 4वी (Xtreme 160R 4V), एक्सट्रीम 160 आर (Xtreme 160R), एक्सट्रीम 200 एस 4वी (Xtreme 200S 4V, एक्सट्रीम 125 आर (Xtreme 125R), (Xpulse 200 4V) एक्सपल्स 200 4वी और एक्सपल्स 200टी 4वी (Xpulse 200T 4V) जैसी बाइक्स हैं।

इसके अलावा कंपनी स्कूटर सीरीज में जूम (Xoom) और डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी (Destini 125 XTEC), प्लेजर प्लस (Pleasure Plus), मेस्ट्रो एज 125 (Maestro Edge 125) शामिल हैं।

Tags:    

Similar News