प्रीमियम बाइक: हीरो मावरिक 440 भारत में 1.99 लाख रुपए की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें खासियत

  • मावरिक 440 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है
  • बेस वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपए रखी गई है
  • इस बाइक को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-14 07:32 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम बाइक मावरिक 440 (Mavric 440) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है, इच्छुक ग्राहक ऑनलाइन या अपने नजदीकी हीरो डीलरशिप पर जाकर बाइक बुक कर सकते हैं। वहीं नई हीरो मैवरिक 440 की डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होगी। बात करें कीमत की तो मावरिक 440 को तीन वेरिएंट्स - बेस, मिड और टॉप में बाजार में उतारा गया है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 1.99 लाख रुपए, 2.14 लाख रुपए और 2.24 लाख रुपए रखी गई है।

कलर ऑप्शन और ऑफर

हीरो मावरिक 440 लॉन्च के साथ ही कंपनी ने 'वेलकम टू मैवरिक क्लब ऑफर' की भी घोषणा की। इसके तहत 15 मार्च से पहले बाइक बुक करने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपए की एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज की कस्टमाइज्ड मैवरिक किट मिलेगी।

इस बाइक को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट में स्पोक व्हील्स हैं और यह सिंगल आर्कटिक व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा। वहीं मिड वेरिएंट में अलॉय व्हील हैं और यह दो रंग विकल्पों- सेलेस्टियल ब्लू और फियरलेस रेड में उपलब्ध होगा। जबकि, टॉप वेरिएंट में मशीनीकृत अलॉय हैं और इसे फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

डिजाइन और फीचर्स

Mavric 440 नियो-रेट्रो एलीमेंट के साथ आती है, जिसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इस बाइक में ऑल एलईडी लाइट्स, राउंड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स देखने को मिलती है। इस बाइक में एक नेगेटिव डिस्प्ले के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 320mm और रियर में 240mm डिस्क दिया गया है। जबकि, सस्पेंशन के लिए इस बाइक के फ्रंट में 43mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं।

इंजन और पावर

Mavric 440 में इलेक्ट्रोनिक फ्यूल इंजेक्शन से लैस 440 सीसी का एयर एंड ऑयल कूल्ड 2V सिंगल सिलिंडर TorqX इंजन दिया गया है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 27 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 36 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकल में स्लिप और असिस्ट क्लच से लैस 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Tags:    

Similar News