आगामी बाइक: Hero Maverick X440 मोटरसाइकिल 23 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें कितनी होगी खास

  • यह बाइक रोडस्टर की तरह नजर आती है
  • एच-आकार के डेटाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं
  • 440 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-18 12:26 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश की सबसे बड़ी दो पहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी नई फ्लैगशिप बाइक Maverick X440 को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी की ओर से इस मोटरसाइकिल को 23 जनवरी को बाजार में उतारा जाएगा। हाल ही में कंपनी ने इस रोडस्टर का पहला आधिकारिक टीज़र जारी किया था, जिसमें सिल्हूट और इसके डिज़ाइन की झलक दिखाई दी थी। वहीं अब कंपनी ने इसके एग्जॉस्ट नोट के साथ कुछ अहम जानकारी शेयर की है।

बता दें कि, हीरो मावरिक लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। यह मोटरसाइकिल कंपनी के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण भी है, क्योंकि हीरो पहली बार प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश कर रही है।

कितनी खास होगी ये मोटरसाइकिल

Maverick 440 एक रोडस्टर की तरह नजर आती है। हाल ही में सामने आए टीजर से पता चलता है कि, इसमें एच-आकार के डेटाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक नया एलईडी हेडलैंप, एक ऑफसेट सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सिंगल-पीस ट्यूबलर हैंडलबार और टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिया गया है।

बाइक में श्राउड और सिंगल-पीस सीट के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें फ्रंट फोर्क्स तक फैले हुए शार्प टैंक एक्सटेंशन, सिंगल-पीस सीट और एक बड़ी पिलियन ग्रैब रेल दिखाई दे रही है। इसके अलावा इसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील और एक एग्जॉस्ट सिस्टम भी नजर आता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं।

हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प ने अभी तक अपने नए हीरो Maverick 440 2024 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की घोषणा नहीं की है। वहीं, एक रिपोर्ट में कहा गया कि नई हीरो की यह मोटरसाइकिल संभवतः सेगमेंट में अधिक शक्तिशाली और प्रतिस्पर्धी होगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह बाइक भारतीय बाजार में मिड-कैपेसिटी सेगमेंट में लॉन्च की जाएगी।

इंजन

Maverick 440 में 440 सीसी का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 27 bhp की अधिकतम पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

कितनी होगी कीमत

नई Maverick में को 23 जनवरी 2024 को लगभग 2 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए की प्राइज में लॉन्च किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News