स्कूटर: Hero ने लॉन्च किया फाइटर जेट से प्रेरित Xoom Combat Edition, जानिए कीमत और फीचर्स
- कॉम्बैट एडिशन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है
- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 80,967 रुपए है
- स्कूटर में मैट शैडो ग्रे पेंट स्कीम मिलती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपने जूम (Xoom) स्कूटर लाइनअप का विस्तार करते हुए कॉम्बैट एडिशन लॉन्च किया है। नया हीरो जूम कॉम्बैट एडिशन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है। साथ ही नया वर्जन स्कूटर के वेरिएंट लाइनअप में सबसे ऊपर है। बता दें कि, यह अपने सेगमेंट में कॉर्नरिंग लाइट्स वाला एकमात्र स्कूटर है, जो रात के समय राइड के दौरान सुरक्षा को बेहतर बनाता है।
Xoom Combat Edition को 80,967 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। देखा जाए तो Hero Xoom Combat, Xoom ZX की तुलना में लगभग 1,000 रुपए महंगा है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...
डिजाइन
कंपनी ने Xoom Combat Edition को मैट शैडो ग्रे पेंट स्कीम के साथ बाजार में उतारा है, जो लड़ाकू विमानों के लुक से प्रेरित है। इसमें बॉडीवर्क पर तीखे पीले और काले ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं।
फीचर्स
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिससे राइडर्स डिस्प्ले पर कॉल और मैसेज अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं। स्कूटर में सिग्नेचर LED DRLs के साथ एक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और बेहतर विजिबिलिटी के लिए H-शेप्ड LED टेललाइट भी मिलती है।
बात करें सस्पेंशन सेटअप की तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में सिंगल शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। जबकि, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) स्टैण्डर्ड दिया गया है।
इंजन और पावर
मैकेनिकल तौर पर इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस स्कूटर में 110.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 8.05 बीएचपी और 5,750 आरपीएम पर 8.7 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह सीवीटी यूनिट के साथ आता है।