आगामी एमपीवी: BYD eMAX 7 भारत में 8 अक्टूबर को होगी लॉन्च, आधिकारिक तौर पर शुरू हुई बुकिंग

  • 51,000 रुपए की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं
  • बुकिंग पर कंपनी स्पेशल बुकिंग ऑफर भी दे रही है
  • डिलीवरी 25 मार्च 2025 तक या उससे पहले होगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-21 12:21 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) भारतीय बाजार में अपनी आगामी इलेक्ट्रिक एमपीवी ईमैक्स 7 (eMAX 7) को अगले महीने लॉन्च करने वाली है। इससे पहले ही कंपनी ने इसकी आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी है। यदि आप इस इलेक्ट्रिक एमपीवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसे ऑफिशियल डीलरशिप और BYD की वेबसाइट पर 51,000 रुपए की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी स्पेशल बुकिंग ऑफर भी दे रही है। आइए जानते हैं इस एमपीवी से जुड़ी पूरी डिटेल...

बुकिंग ऑफर

इस आगामी एमपीवी की बुकिंग पर कंपनी ने स्पेशल डिस्काउंट का ऐलान किया है, जो लॉन्च से पहले बुक करने वाले पहले एक हजार ग्राहकों को मिलेगा। BYD इस एमपीवी के साथ 7 kW तक का कॉम्प्लीमेंट्री चार्जर देगी। आपको बता दें कि, BYD eMAX 7 को भारत में 8 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। BYD इंडिया के अनुसार, डिलीवरी 25 मार्च 2025 तक या उससे पहले होगी।

एक्सटीरियर और इंटीरियर

यहां बता दें कि, इस एमपीवी की बिक्री पहले से ही ग्लोबल मार्केट में M6 के नाम से की जाती है। वहीं भारतीय मॉडल भी डिजाइन के मामले में समान की नजर आता है। eMAX 7 क्रोम गार्निशिंग फ्रंट और साइड लोअर क्लैडिंग और विंडो सिल्स के साथ आता है। इसके अलावा इसमें नए LED हेडलाइट्स और ग्रिल देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें नए एलॉय व्हील्स, नए डिजाइन वाले बंपर और अपडेटेड LED टेल लाइट सेटअप भी मिल सकता है।

बात करें इंटीरियर की तो, इसके फीचर्स को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि, इसमें डुअल-टोन केबिन थीम देखने को मिल सकती है। सा​थ ही इसमें अपडेटेड सेंटर कंसोल और नए ड्राइव मोड और अपडेटेड लेआउट भी दिया जा सकता है। इसमें BYD इंडिया की पहली ईवी e6 की ही तरह 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।

सेफ्टी फीचर्स

जबकि, सेफ्टी फीचर्स में छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग आदि को शामिल किया जा सकता है।

बैटरी और रेंज

ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध इस ईवी में दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है। इसमें 55.4 kWh और 71.8 kWh। एंट्री-लेवल 55.4 kWh मॉडल को एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो 161 bhp का पावर जेनरेट करती है, जबकि 71.8 kWh वैरिएंट में 201 bhp का पावर देने वाली अधिक शक्तिशाली मोटर है। दोनों में 310 Nm का टॉर्क है। 55.4 kWh ट्रिम की ड्राइविंग रेंज 420 किमी है जबकि अधिक क्षमता वाला वेरिएंट लगभग 530 किमी की दूरी तय करता है। 

Tags:    

Similar News