कीमतों में इजाफा: बीएमडब्ल्यू एसयूवी X1 की कीमत में 90 हजार रुपए तक की वृद्धि की, 2 सीरीज ग्रैन कूप भी हुई महंगी

  • 2 सीरीज ग्रैन कूप की कीमत 50 हजार रु तक बढ़ी
  • बीएमडब्ल्यू एक्स 1 की कीमत भी 90 हजार तक बढ़ी
  • बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप दो वेरिएंट में आती है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-22 12:17 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने नए साल में अपनी दो एसयूवी की कीमत में इजाफा कर दिया है। इनमें बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप और बीएमडब्ल्यू एक्स 1 शामिल हैं। कीमतों में इजाफा होने के बाद 2 सीरीज जीसी की कीमत 43.90 लाख रुपए हो गई है। वहीं BMW X1 की कीमत अब 49.50 लाख रुपए हो गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत की हैं।

सभी वेरिएंट की कीमतें

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने BMW 2 Series Gran Coupe तीन वेरिएंट में आती है। इसमें 220i M स्पोर्ट, 220i M स्पोर्ट प्रो, M परफोर्मेंस एडिशन और 220d M स्पोर्ट शामिल है। कंपनी ने इसकी पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 40 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की है। जबकि, डीजल वेरिएंट 50,000 रुपए तक महंगा हो गया है।

इसी प्रकार 2024 BMW X1 दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके sDrive 18d M स्पोर्ट डीजल वेरिएंट में 60,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं X1 sDrive 18i M स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत में 90,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

BMW X1 इंजन और पावर

नई BMW X1 में एक 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल (sDrive 18i) इंजन मिलता है, जो कि 136hp और 230 Nm जेनरेट क​रता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल (sDrive 18d) इंजन 150hp और 360 Nm जेनरेट करता है। दोनों इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं, जिसमें केवल फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल वर्जन 9.2 सेकेंड में और डीजल वर्जन 8.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप का परफॉर्मेंस एडिशन की इंजन पावर और स्पीड

220i M परफॉर्मेंस एडिशन में पावर देने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जिसे ट्विन-टर्बोचार्ज किया गया है। यह 1350-4600 आरपीएम पर 173 बीएचपी का अधिकतम पावर और 280 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। इसमें ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह कार महज 7.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

Tags:    

Similar News