आगामी एडवेंचर बाइक: BMW F900 GS रेंज का टीजर हुआ जारी, भारत में जल्द होगी लॉन्च

BMW F900 GS रेंज ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है एक बड़ा 6.5-इंच कलर TFT डिस्प्ले मिलता है बाइक में 895cc, ट्विन-सिलिंडर इंजन मिलता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-28 09:40 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कार ​बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) भारत में अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल रेंज लॉन्च करने वाली है। इसको लेकर ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई टीजर पोस्ट भी जारी कर दिए हैं। यहां हम बात कर रहे हैं F900 GS की।

आपको बता दें कि, BMW F900 GS रेंज कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऐसे में इसके फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं आगामी बाइक की खूबियों के बारे में...

ग्लोबल मॉडल के फीचर्स

BMW ने F900 GS और इसके एडवेंचर ट्रिम में कई राइडिंग मोड, पावर मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, एक बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर और एक बड़ा 6.5-इंच कलर TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए हैं।

इंजन और पावर

इस बाइक में 895cc, ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 8500rpm पर 105bhp पावर और 6750rpm पर 93Nm का पावर जेनरेट करता है। मोटर को छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

इसका बेस ट्रिम ऑफ-रोड ओरिएंटेड है और इसमें रिलेटिवली कम बॉडीवर्क के साथ बड़े स्पोक व्हील हैं। इसकी तुलना में एडवेंचर वेरिएंट ज्यादा टूरिंग-ओरिएंटेड है क्योंकि इसमें काफी बड़ा फ्यूल टैंक और एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप दिया गया है।

 कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत

BMW इंडिया ने पिछले दिनों में जितने भी टीजर पोस्ट किए हैं, उन्हें देखते हुए हमें लगता है कि F900 GS रेंज जल्द ही लॉन्च हो सकती है। वहीं इसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

Tags:    

Similar News