स्पेशल एडिशन: Audi Q7 Bold Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खूबियां

  • यह रेगुलर मॉडल से अधिक स्‍पोर्टी है
  • इसमें ब्‍लैक कलर की स्‍टाइलिंग मिलती है
  • इसमें 3.0-लीटर V6 इंजन दिया गया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-21 08:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने हाल ही में भारत में एसयूवी क्यू3 (Q3) और क्यू 3 स्पोर्टबैक (Q3 Sportback) का बोल्ड एडिशन (Bold Edition) लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने एसयूवी क्यू 7 (Q7) का बोल्ड एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। स्पेशल एडिशन रेगुलर मॉडल से अधिक स्‍पोर्टी नजर आता है, जिसके साथ ब्‍लैक कलर की स्‍टाइलिंग मिलती है।

कंपनी ने इसे ग्लेशियर व्हाइट, मिथोस ब्लैक, नवर्रा ब्लू डायर समुराई ग्रे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। Audi Q7 Bold Edition को 97.84 लाख रुपए की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

एक्सटीरियर में क्या खास?

Audi Q7 Bold Edition में ब्लैक स्टाइलिंग सिंग के साथ एक स्पोर्टी एक्सटीरियर मिलता है। इसमें ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, फ्रंट और रियर में ब्लैक-आउट ऑडी लोगो दिए गए हैं। इसके अलावा एसयूवी की विंडो, ओआरवीएम और रूफ रेल के आस-पास ब्‍लैक हाइलाइट्स शामिल हैं। इसमें मेट्रिक्‍स एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं, साथ ही सिग्‍नेचर डीआरएल, एलईडी टेल लैंप और डायनैमिक टर्न इंडीकेटर देखने को मिलते हैं। इस एसयूवी में 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स दिए गए हैं।

कैसे हैं फीचर्स?

ऑडी क्यू 7 बोल्ड एडिशन में सात ड्राइविंग मोड्स के साथ ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्‍लस, ऑडी स्‍मार्टफोन इंटरफेस और एमएमआई नेविगेशन प्‍लस के साथ एमएमआई टच रिस्‍पांस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइट्स, क्रिकेट लेदर अपहोल्‍स्‍ट्री, फोर जोन एसी, कम्‍फर्ट की और की-लैस सिस्‍टम मिलता है। एंटरटेनमेंट के लिए इसमें प्रीमियम थ्री डी साउंड सिस्‍टम के साथ 19 स्‍पीकर मिलते हैं। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से इसमें आठ एयरबैग और लेन डिपार्चर वॉर्निंग सिस्‍टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर

Audi Q7 Bold Edition में एक 3.0-लीटर V6 इंजन दिया गया है, जो कि 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है। यह इंजन 335 बीएचपी व 500 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम (AWD) सिस्टम मिलता है। बात करें स्पीड की तो, एसयूवी सिर्फ 5.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्‍पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Tags:    

Similar News