एसयूवी: Audi Q5 Bold Edition भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

  • इस एडिशन को सीमित संख्या में उपलब्ध कराया जाएगा
  • Q5 Bold Edition की कीमत 72.30 लाख रुपए है
  • बोल्ड एडिशन में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-15 09:13 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने भारत में अपनी एसयूवी क्यू5 (Q5) का बोल्ड एडिशन (Bold Edition) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि, इस एडिशन को सीमित संख्या में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि कंपनी ने यूनिट की संख्या के बारे में नहीं बताया है। बात करें कीमत की तो, Q5 Bold Edition को भारत में 72.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की प्राइज पर लॉन्च किया है।

आपको बता दें कि, इस साल बोल्ड एडिशन ट्रीटमेंट पाने वाली यह तीसरी ऑडी एसयूवी है, इससे पहले पिछले महीनों में Q7 और Q3 और Q3 स्पोर्टबैक को भी बोल्ड एडिशन ट्रीटमेंट मिला था। फिलहाल, जानते हैं Audi Q5 Bold Edition की खूबियां...

ऑडी क्यू5 बोल्ड एडिशन में क्या खास?

Q7 और Q3 और Q3 स्पोर्टबैक की तरह, Q5 बोल्ड एडिशन में स्टैन्डर्ड ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज प्लस के हिस्से के रूप में ब्लैक-आउट कॉस्मेटिक डिटेलिंग दी गई है। ब्लैक-आउट एलिमेंट्स में ग्रिल पर ट्रिम फनिशर, फ्रंट और रियर ऑडी लोगो के साथ-साथ विंडो लाइन, विंग मिरर और रूफ रेल पर ट्रिम पीस शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें 19 इंच के पहियों के साथ ही डैम्पर कंट्रोल वाला सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है। बोल्ड एडिशन को पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन नवर्रा ब्लू, माइथोस ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और मैनहट्टन ग्रे में लाया गया है।

फीचर्स

इसके इंटीरियर की में पैनोरमिक सनरूफ, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, पावर्ड फ्रंट सीटें, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग दिए गए हैं। सक अलावा इसमें सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 19-स्पीकर बैंग और ओल्फसेन म्यूज़क सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर

ऑडी क्यू5 बोल्ड एडिशन में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 261 bhp और 370 Nm का पीक टॉर्क देता है। पावर को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिए सभी चार पहियों तक भेजा जाता है।

Tags:    

Similar News