इलेक्ट्रिक स्कूटर: Ather Rizta भारत में दो वेरिएंट में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 165Km की रेंज

  • इसमें 56 लीटर का स्टोरेज स्पेश दिया गया है
  • Rizta Z वेरिएंट 7 कलर ऑप्शन में मिलेगा
  • 0-40 kmph की स्पीड 3.7 सेकंड में मिलेगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-06 10:23 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने नए स्कूटर रिज्टा (Rizta) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय परिवारों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस स्कूटर में सेग्मेंट की सबसे बड़ी सीट और 56 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है। इसे दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है।

Ather Rizta 450 E-Scooter की बुकिंग शुरू हो चुकी है। 999 रुपए की राशि के साथ इस स्कूटर को बुक किया जा सकता है। वहीं इसकी डिलीवरी जुलाई में शुरू होगी। बात करें कीमत की तो, Ather Rizta को 1.10 लाख एक्सशोरूम, बेंगलुरु रखी गई है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

Ather Rizta 450 E-Scooter

यह स्कूटर नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसे दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है। Rizta S स्कूटर 3 मोनोटोन कलर्स में उपलब्ध होगा। जबकि Rizta Z वेरिएंट 7 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा। जिसमें 3 मोनोटोन और 4 डुअल टोन कलर शामिल हैं। इस स्कूटर को IP67 की मानक रेटिंग भी मिली हुई है।

बैटरी और रेंज

Rizta S वेरिएंट में 2.9 kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्जिंग में 105 किमी की रेंज देने में सक्षम है। वहीं दूसरा Rizta Z है, जो 3.7 kWh बैटरी के साथ आएगा। कंपनी के अनुसार, इस वेरिएंट में 125 किमी की रेंज मिलेगी। स्कूटर 0-40 kmph की स्पीड 3.7 सेकंड में हासिल कर सकता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/प्रतिघंटा है।

फीचर्स

इस स्कूटर में कंपनी ने डैशबोर्ड पर 7.0 इंच का नॉन-टच डीपव्यू डिजिटल डिस्प्ले दिया है। इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्किड कंट्रोल सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), पार्क असिस्ट, ऑटो हिल होल्ड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें स्मार्ट ईको और जिप मोड दिए गए हैं।

हेलमेट भी लॉन्च किया

स्कूटर लॉन्च के साथ, एथर ने हेलो हेलमेट भी पेश किया है। जिसमें हेलो बिट की कीमत 4,999 रुपए और हेलो की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है। प्री-ऑर्डर पर 2,000 रुपए की छूट भी दी जाएगी।

Tags:    

Similar News