सेडान कार: 2025 Kia K8 कूप डिजाइन और हाइब्रिड इंजन के साथ हुई लॉन्च, फीचर्स भी हैं धांसू

  • 2025 Kia K8 सेडान कार EV9 से इंस्पायर है
  • नई डिजाइन लैंग्वेज और कई सारे अपडेट मिले है
  • इस सेडान कार में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-10 07:18 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता हुंडई (Hyundai) की सिस्टर कंपनी किआ (Kia) ने अपनी नई सेडान 2025के8 (2025 Kia K8) को लॉन्च कर दिया है। यह कार EV9 से इंस्पायर एक नए डिजाइन लैंग्वेज और कई सारे अपडेट के साथ आती है। 5 मीटर से ज्यादा लंबे सिल्हूट के साथ यह कार अपने पुराने मॉडल की तुलना में एक आकर्षक अपडेट के रूप में उभरी है।

बात करें कीमत की तो, दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत KRW 37,360,000 (करीब 23 लाख रुपए) से शुरू होकर KRW 57,010,000 (करीब 35 लाख रुपए) तक जाती है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

डायमेंशन

2025 Kia K8 के नए फ्रंट और रियर बंपर के साथ, लंबाई में भी वृद्धि हुई है। अब लंबाई में 5,050 मिमी, चौड़ाई में 1,880 मिमी, ऊंचाई में 1,480 मिमी है। जबकि इसका व्हीलबेस 2,895 मिमी लंबा है।

डिजाइन और एक्सटीरियर

Kia K8 फ्लैगशिप EV9 से इंस्पायर है और इसमें बिल्कुल नए फेसिया के साथ आ​क​र्षित डिजाइन देखने को मिलती है। इसके फ्रंट में नए वर्टिकल अरेंज हेडलाइट्स दिए गए हैं, जो स्लीक LED DRL सिग्नेचर से जोड़े गए हैं। वहीं इसके रियर में डुअल-टोन इफेक्ट में फिनिश के साथ कनेक्टेड टेल लाइट सिग्नेचर देखने को मिलती है। इसमें बिल्कुल नए अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो क्वाड स्लॉटेड डिजाइन के साथ आते हैं। 

इंटीरियर और फीचर्स

बात करें इंटीरियर की तो, इसमें नए एसी कंट्रोल, अधिक सॉफ्ट-टच मटेरियल, एम्बिएंट लाइटिंग, पीछे की तरफ इल्यूमिनेटेड सीट बकल आदि हैं। कुल मिलाकर केबिन लेआउट काफी न्यूनतम है और इसमें प्रीमियम कार की अपीलिंग है। इसमें इस्तेमाल किए गए मटेरियल और कलर और भी प्रीमियम फील कराते हैं।

इंजन और पावर

2025 Kia K8 में 2.5L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 200 PS की पावर जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.6L इंजन 240 PS का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन भी है और AWD सेटअप भी मिलता है।  

Tags:    

Similar News