प्रीमियम हैचबैक: Tata Altroz को मिले दो नए वेरिएंट, 9 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
- XZ LUX और XZ+S LUX को पेश किया
- टॉप-स्पेक वेरिएंट में XZ+ OS शामिल है
- XZ LUX की कीमत 9 लाख रुपए से शुरू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी प्रीमियम और पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज (Altroz) के दो नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। साथ ही टॉप-स्पेक वेरिएंट को अपडेट भी किया है। नए वेरिएंट में XZ LUX और XZ+S LUX को शामिल किया गया है। जबकि, अपग्रेड किया गया वेरिएंट XZ+ OS है, जिसमें अब कई सारे बेहतरीन और एडिशनल फीचर्स मिलेंगे।
बात करें कीमत की तो, अल्ट्रोज XZ LUX की कीमत 9 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं अल्ट्रोज XZ+S LUX की कीमत 9.65 लाख रुपए और अल्ट्रोज XZ+ OS की कीमत 9.99 लाख रुपए है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम और पेट्रोल मैनुअल के लिए हैं। आइए जानते हैं नए वेरिएंट की खूबियों के बारे में...
नए वेरिएंट और अपडेटेड फीचर्स
टाटा अल्ट्रॉज के XZ LUX और XZ+ LUX वेरिएंट में XZ ट्रिम के सभी फीचर्स मिलते हैं, इसके अलावा इसमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। नए वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के अलावा 360-डिग्री कैमरा और Altroz XZ+ OS में iRA कनेक्टेड कार तकनीक एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से इनमें छह एयरबैग दिए गए हैं।
इंजन और पावर
दो नए वेरिएंट पेट्रोल मैनुअल, पेट्रोल DCA, डीजल और CNG पावरट्रेन के विकल्प में उपलब्ध होंगे। बता दें कि, टाटा मोटर्स अल्ट्रोज के साथ तीन इंजन विकल्प मिलते हैं। इनमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट और 1.5-लीटर डीजल यूनिट शामिल हैं। NA पेट्रोल यूनिट 85 bhp और 115 Nm का पीक टॉर्क देता है।
वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन 109 bhp और 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, 1.5-लीटर ऑयल बर्नर 89 bhp और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्प की बात करें तो, इनमें 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT, साथ ही अल्ट्रोज रेसर पर 6-स्पीड मैनुअल शामिल हैं।