अपडेट बाइक: 2024 पल्सर N150 और N160 हुईं एडवांस फीचर्स से लैस, मिलेगी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल नोटिफिकेशन
- टॉप वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है
- दोनों बाइक में अब LCD डैशबोर्ड मिलता है
- माइलेज, डिस्टेंस-टू-एम्पटी डेटा डिटेल मिलती है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। घरेलू कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की पल्सर (Pulsar) काफी पॉपुलर बाइक है। मार्केट में यह बाइक अलग अलग मॉडल और इंजन के साथ आती है। अपनी डिजाइन और परफॉरमेंस को बरकरार रखते हुए कंपनी ने हाल ही में 2024 Pulsar N150 और N160 को लॉन्च किया है। खासियत यह कि, दोनों बाइक्स में कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल नोटिफिकेशन जैसे कई सारे फीचर्स को एड किया है।
बात करें कीमत की तो अवडेट होने के साथ ही इनकी कीमत में भी इजाफा हो गया है। 2024 पल्सर N150 की एक्स-शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपए से लेकर 1.24 लाख रुपए के बीच रखी गई है। जबकि Pulsar N160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.31 लाख रुपए से शुरू होकर 1.33 लाख रुपए तक जाती है।
इन फीचर्स से लैस हुईं बाइक
बजाज की इन दानों बाइक्स में नए फीचर्स को अपडेट किया है। हालांकि इनके बेस वेरिएंट में पहले की ही तरह डिजिटल-एनालॉग डिस्प्ले मिलता है। जबकि, टॉप वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD डैशबोर्ड दिया है, जिसमें फोन कॉल को एक्सेप्ट और डिक्लाइन करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट से रियल टाइम में फ्यूल एफिशियंशी, औसत माइलेज और डिस्टेंस-टू-एम्पटी डेटा की जानकारी भी मिलती है।
इसके अलावा कंपनी ने रियर व्हील में अब रियर डिस्क ब्रेक को एड किया है। ये बाइक सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आती है। जबकि, Bajaj Pulsar N160 में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।
इंजन और पावर
कंपनी ने दोनों बाइक्स में किसी भी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। पल्सर N150 अपनी 149.5 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 14.5 BHP की पावर और 13.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, N160 में 165 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है जो कि16 BHP की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।