आगामी लग्जरी कार: 2024 Mercedes-Benz E-Class LWB भारत में 9 अक्टूबर को होगी लॉन्च, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
- इसकी डिलीवरी दिवाली तक शुरू हो जाएगी
- इसमें 18-इंच एलॉय व्हील देखने का मिलेंगे
- इस कार में दो इंजन विकल्प दिए जाएंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) अगले महीने अपनी नई ई-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस (E-Class LWB) कोडनेम V214 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जा सकता है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपनी आगामी कार को भारत में 9 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। वहीं इसकी डिलीवरी दिवाली तक शुरू हो जाएगी। कितनी खास हो सकती है ये कार, आइए जानते हैं...
डायमेंशन
मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास की नई जेनरेशन अपने पूर्ववर्ती मॉडल की तुलना में 13 मिमी लंबी और 14 मिमी लंबी होगी। इसके अलावा, कार में 15 मिमी का बढ़ा हुआ व्हीलबेस होगा।
कैसा होगा डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो नया स्टार-पैटर्न अवंतगार्ड ग्रिल, एलईडी हाई-परफॉर्मेंस हेडलाइट्स के साथ एक नया फ्रंट फेशिया होगा, जो कि मर्सिडीज-बेंज EQ से प्रेरित लगता है और एक फ्रेश अपील प्रदान करता है। इसमें 18-इंच एलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल, मेबैक-स्टाइल रियर-क्वार्टर ग्लास और 3D स्टार डिजाइन टेल लैंप देखने को मिलेंगे। मर्सिडीज नई ई-क्लास के साथ कलर ऑप्शन प्रदान करती है।
कैसे होंगे फीचर्स?
इसका इंटीरियर बेहतर अपग्रेड के साथ आएगा। इसमें तीन अपहोल्स्ट्री विकल्प मिलेंगे। इस कार की पीछे की सीटें 36 डिग्री तक बेंड हो सकती हैं और बेस एक्सटेंशन के साथ आती हैं। इसके सेंटर आर्मरेस्ट में वायरलेस चार्जर, कम्फर्ट हेडरेस्ट और रियर इलेक्ट्रिक सन ब्लाइंड्स हैं। वहीं इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ 17-स्पीकर बर्मेस्टर 4D सराउंड साउंड दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें रियर डुअल-जोन एसी और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग
इस कार में पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही इसमें 14.4 इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन, 12.3 इंच की पैसेंजर टचस्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। साथ ही इसमें डिजिटल एसी वेंट, एयर प्यूरीफिकेशन पैकेज और सेल्फी और वीडियो कैमरा के साथ ओवरआल लेआउट नया है।
इंजन और पावर
मर्सिडीज-बेंज ने दो इंजन विकल्पों की पुष्टि की है। इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 204 हॉर्सपावर और 2.0-लीटर टर्बो-डीजल 197 हॉर्सपावर के साथ आएगा। दोनों इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस होंगे, जो कि अतिरिक्त 23 हॉर्सपावर और 205 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इंजन 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।