एसयूवी: नई महिन्द्रा एक्सयूवी 700 में मिलते हैं 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, जानें नए अवतार की कीमत
- शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 13.99 लाख रु. है
- AX7 और AX7L वेरिएंट में ब्लैक थीम मिलती है
- एसयूवी में 83 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी एक्सयूवी 700 के 2024 वर्जन को लॉन्च कर दिया है। नए वेरिएंट में इस एसयूवी को 6-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया गया है। खास बात कि नए वेरिएंट की कीमत पहले के मुकाबले 4000 रुपए कम रखी गई है। 2024 महिंद्रा एक्सयूवी 700 की बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल पर 23.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
बता दें कि, महिन्द्रा ने इस एसयूवी को 2021 में लॉन्च किया था। जिसके बाद इसे ग्राहकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, XUV700 की बिक्री 1,40,000 लाख यूनिट से अधिक है और सबसे कम समय में इस पायदान पर पहुंचने वाली यह कंपनी की पहली एसयूवी है। आइए जानते हैं इसके सभी वेरिएंट की कीमत और मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में...
क्या है नया
नई 2024 महिन्द्रा XUV700 अब नए नैपोली ऑल ब्लैक कलर में भी उपलब्ध है। इस एसयूवी के AX7L वेरिएंट में फर्स्ट-इन-सेगमेंट मेमोरी ORVMs और AX7 और AX7L दोनों वेरिएंट में कैप्टन सीटों के विकल्प के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों को शामिल किया है। इसके अलावा एसयूवी के AX7 और AX7L वेरिएंट में नई ब्लैक थीम देखने को मिलेगी, जिसमें एक कमांडिंग ब्लैक ग्रिल के साथ-साथ अलॉय व्हील्स भी पूरी तरह ब्लैक-आउट शेड में दिए गए हैं।
नई एसयूवी में 83 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं, फ़र्मवेयर ओवर-द-एयर (FOTA) अपडेट के साथ आते हैं। इसमें इकोसेंस लीडरबोर्ड, एम लेंस और टोल डायरी जैसे 13 नए अतिरिक्त फीचर्स शामिल हैं। यही नहीं, टॉप-स्पेक AX7 और AX7L वेरिएंट डीजल इंजन यूनिट में ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ भी उपलब्ध है।
इंजन और पावर
कंपनी ने अपडेटेड एसयूवी के इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें अब भी 200 बीएचपी की पॉवर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 185 बीएचपी की पॉवर और 450 एनएम टॉर्क का आउटपुट देता है। दोनों इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।