अपकमिंग एसयूवी: 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का डिजाइन स्केच आया सामने, जानें कितनी खास होगी ये एसयूवी
- कंपनी ने क्रेटा के डिजाइन स्केच का खुलासा किया
- 16 जनवरी को 2024 को लॉन्च होगी क्रेटा फेसलिफ्ट
- नई 2024 क्रेटा की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। डिजिटल डेस्क, भोपाल। कार निर्माता कंपनी हुंडई 16 जनवरी को अपनी पॉपुलर मिड साइज एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च करने वाली है। इसको लेकर अब तक कई सारी जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं अब कंपनी ने लॉन्च से पहले इसके डिजाइन स्केच को जारी कर दिया है। जिसे देखकर पता चलता है कि, इसमें एक दम नया एक्सटीरियर डिजाइन देखने को मिलेगा, इसे काफी हद तक अपडेट किया गया है। वहीं इसके इंटीरियर में भी काफी बदलाव किए गए हैं।
बता दें कि, नई अपडेटेड हुंडई क्रेटा की बुकिंग इस महीने की शुरुआत में ही शुरू कर दी गई है। इसे 25,000 रुपए की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। क्रेटा फेसलिफ्ट को देश भर में कंपनी की डीलरशिप पर या कंपनी के क्लिक 2 बाय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी बुक किया जा सकता है।
इन रंगों में होगी उपलब्ध
नई क्रेटा को सात वेरिएंट्स- E, EX, S, S(O), SX, SX Tech, और SX(O) में लॉन्च किया जाएगा। वहीं कलर ऑप्शन में 6 मोनो-टोन और एक डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट शामिल है।
डिजाइन स्केच में क्या खास
सबसे पहले बात करें नई क्रेटा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर की तो यह काफी अग्रेसिव और स्पोर्टी नजर आ रहा है। फ्रंट में सराउंड क्वाड-बीम एलईडी हेडलैम्प्स और नया पैरामीट्रिक ब्लैक क्रोम ग्रिल दिया गया है। यहां नए एलईडी होराइजन पोजिशनिंग लैंप और एलईडी डीआरएल देखने को मिलते हैं। वहीं रियर में नए कनेक्टेड एलईडी होरिजन टेललैंप्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा एक इंटीग्रेटेड एलईडी स्टॉप लैंप के साथ एक नया स्पॉइलर भी दिया गया है। इसके टेलगेट को भी दोबारा डिजाइन किया गया है। साथ ही एसयूवी में नए अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।
नई क्रेटा के इंटीरियर में भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। इसका डैश पूरी तरह से नया है और इसमें एक इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें डिजिटल क्लस्टर मिलेगा और दोनों ओर 10.25-इंच यूनिट साथ दी गई है। इसके अलावा इसमें नई लेदरेट सीट्स, लेदरेट डोर आर्मरेस्ट कवरिंग, लेदरेट फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में सुविधाजनक फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें मिलेंगी। इस एसयूवी में मनोरंजन के लिए 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम भी दिया जाएगा।