इलेक्ट्रिक एसयूवी: 2024 Audi A6 e-tron से उठा पर्दा, ADAS और 360 डिग्री कैमरा के साथ मिले कई जबरदस्त फीचर्स

  • स्पोर्टबैक और अवंत दोनों वेरिएंट्स में पेश किया है
  • Audi A6 e-tron को मॉडर्न डिजाइन दिया गया है
  • Audi A6 e-tron तीन वेरिएंट में पेश की गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-02 12:12 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक6 ई-ट्रॉन (2024 Audi A6 e-tron) से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस कार को स्पोर्टबैक और अवंत दोनों वेरिएंट्स में पेश किया है। यह मॉडल ऑडी का दूसरा मॉडल है जो पोर्श के साथ मिलकर विकसित प्रीमियम प्लेटफार्म इलेक्ट्रिक (PPE) आर्किटेक्चर का उपयोग करता है। PPE प्लेटफार्म का उपयोग VW समूह के विभिन्न वाहनों के लिए भी किया जाएगा। आइए जानते हैं इस लग्जरी ईवी की खूबियां...

डायमेंशन

Audi A6 e-tron की लंबाई 4,928 मिमी, चौड़ाई 1,923 मिमी और ऊंचाई 1,527 मिमी है। वहीं इसमें 27 लीटर फ्रंट ट्रंक (फ्रंक) और 502-लीटर रियर बूट स्पेस दिया गया है।

एक्सटीरियर

Audi A6 e-tron को मॉडर्न डिजाइन दिया गया है, जो कि काफी आकर्षक नजर आता है। इसमें Q6 e-tron के समान स्प्लिट हेडलैम्प दिए गए हैं, जिसमें स्लीक अपर LED DRL दिए गए हैं। ये कस्टमाइजेबल LED, ऑडी के मैट्रिक्स बीम के साथ मिलकर एडवांस लाइटिंग विकल्प प्रदान करते हैं। इसमें 19-इंच व्हील्स स्टैंडर्ड मिलते हैं, जिसको 21-इंच में अपग्रेड किया जा सकता है।

इंटीरियर

बात करें इंटीरियर की तो, A6 ई-ट्रॉन में सिंगल कर्व्ड डिस्प्ले और 10.9 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका इंटीरियर पूरी तरह से लेदर-फ्री है, इसके अलावा इसमें एक एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप दी गई है। इसमें बैंग एंड ओल्फसेन साउंड सिस्टम, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), पावर्ड टेलगेट, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन 

Audi A6 e-tron तीन वेरिएंट में पेश की गई है, जिसमें 282 बीएचपी वाला बेस RWD, 362 बीएचपी वाला परफॉरमेंस RWD और 422 बीएचपी वाला टॉप-स्पेक क्वाट्रो AWD वेरिएंट शामिल है। इसके आलावा हाई-परफॉरमेंस Audi S6 ई-ट्रॉन मॉडल क्वाट्रो AWD और लॉन्च कंट्रोल के साथ 543 बीएचपी तक की पेशकश करते हैं। बैटरी पैक के आधार पर, यह 756km तक की रेंज प्रदान करती है।

Tags:    

Similar News