टोटका: अच्छी बारिश के लिए यहां कराई जाती है मेंढकों की शादी

टोटका: अच्छी बारिश के लिए यहां कराई जाती है मेंढकों की शादी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-08 11:38 GMT

डिजिटल डेस्क,कर्नाटक। गर्मी का कहर चारों ओर देखने को मिल रहा पानी की कमी से सभी परेशान है। ऐसे में बारिश के देवता इंद्रदेव को खुश करने के लिए लोग न जाने क्या- क्या करते हैं। इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कर्नाटक के उडुपी में बारिश के लिए मेंढकों की शादी कराई गई। शादी समारोह के लिए मेंढकों को कस्टम मेड आउटफिट भी पहनाया गया था।

दरअसल ऐसी मान्यता है कि मेंढक व मेंढकी की शादी करने से इन्द्र देवता प्रसन्न होते हैं, जिससे बारिश होती है। मेढ़क-मेढ़की की शादी के लिए स्थानीय लोगो ने भी शादी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। शादी पूरी रस्म-रिवाज और धोल- नगाड़ों के साथ की गयी। मेढ़क-मेढ़की की शादी के लिए फूल-माला से लेकर रस्म पूरी करने वाली सारी चीजों का प्रयोग किया गया। बता दें बारिश के लिए मेढ़क- मेंढ़की की शादी कराना एक टोटका माना जाता है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News