पश्चिम बंगाल में दिखा दो मुंह वाला सांप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें

पश्चिम बंगाल में दिखा दो मुंह वाला सांप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-12 05:30 GMT
पश्चिम बंगाल में दिखा दो मुंह वाला सांप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें

डिजिटल डेस्क। दुनिया में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं। मगर दो मुंह वाले सांप को दुर्लभ माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा है। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही सांप की तस्वीर वायरल हो रही है। बताया जाता है कि यह सांप पश्चिम बंगाल में देखा गया है। गौरतलब है कि यह दुर्लभ सांप बेल्दा फॉरेस्ट रेंज के एकारुखी गांव में देखा गया है। लोगों को इसकी भनक लगते ही सांप को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के तहत इस सांप के पीने के लिए थाली में दूध भी दिया गया। इस पर लोगों ने खूब मजेदार कमेंट्स भी किए। कुछ यूजर्स ने लिखा कि ये सांप दूध नहीं पीते हैं। तो वहीं कुछ ने लिखा इंटरनेशनल मार्केट में ये 2 करोड़ का बिकता है। ऐसा मैंने अपने कॉलेज में सुना है। फिलहाल सांप को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है और इसे सुरक्षित जगह ले जाया गया है।

Tags:    

Similar News