बरेली आश्रम में ईसाई लड़के और मुस्लिम लड़की ने हिंदू रीति-रिवाजों से की शादी
अजब-गजब बरेली आश्रम में ईसाई लड़के और मुस्लिम लड़की ने हिंदू रीति-रिवाजों से की शादी
डिजिटल डेस्क, बरेली। हिंदू धर्म अपनाने के बाद ईसाई लड़के सुमित और मुस्लिम लड़की नूर ने सनातन धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार बरेली के एक आश्रम में शादी कर ली।
दोनों की शादी बुधवार रात अगस्त मुनि आश्रम में हुई थी। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शादी में भाग लिया और उनमें से कुछ ने नूर के भाई की भूमिका निभाई। मंदिर के पुजारी ने कन्यादान किया क्योंकि दंपति के परिवारों ने भाग नहीं लिया था।
सुमित ने संवाददाताओं को बताया कि वह तीन साल पहले नूर से मिले थे और दोनों में प्यार हो गया।
उन्होंने आगे बताया कि, मैं सनातन धर्म से प्रभावित था और इस विषय पर कुछ किताबें भी पढ़ी थीं। नूर भी प्रभावित हुई और हमने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करने का फैसला किया। हमने हिंदू युवा वाहिनी लोगों से संपर्क किया और उन्होंने हमारी मदद की।
नूर ने अपना नाम बदलकर निशा रख लिया है और दंपति ने कहा कि वे अब शनिवार से अपना पहला नवरात्रि व्रत रखेंगे।
आईएएनएस