बिना ड्राइवर के ही सड़कों पर चलेगी बस, हर हफ्ते 10 हजार लोगों को कराएगी सैर

अजब -गजब बिना ड्राइवर के ही सड़कों पर चलेगी बस, हर हफ्ते 10 हजार लोगों को कराएगी सैर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-26 08:06 GMT
बिना ड्राइवर के ही सड़कों पर चलेगी बस, हर हफ्ते 10 हजार लोगों को कराएगी सैर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आजकल की गाड़ियों में आप ने सेल्फ ड्राइविंग मोड के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन आजकल ऐसी ही तकनीक का इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी किया जाने लागा है। पहली बार यूनाइटेड किंगडम में बिना ड्राइवर की बसेज़ सड़कों पर चलने वाली है। खबरों में बताया जा रहा है कि आने वाले 15 दिनों में ये बसें स्कॉटलैंड के कुछ रूट्स पर दिखाई देने लगेंगी।
स्कॉटलैंड में स्टेजकोच नाम की एक बस कंपनी एक ट्रांसपोर्ट के साथ हाथ मिलाकर इन अनोखे वेंचर को लॉन्च करने जा रही है। इसके लॉन्च के साथ अब फुल साइज़ बसों को ड्राइविंग मोड डाल कर सड़कों पर उतारा जाएगा। फिलहाल अभी इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल डबल डेकर बसों के लिए नहीं हो रहा है। पर खबरों में बताया जा रहा है, कि 5 सिंगल डेक बसें सेल्फ ड्राइविंग मोड पर स्कॉटलैंड की सड़कों पर दौड़ती हुई देखी जा सकेंगी। 

बिना ड्राइवर चलेगी बस
बसों का रूट 14 मील का बनाया गया है। चलने वाली बसें फाइफ से एडिनबर्ग तक जाएगी। बसों में स्मार्ट सेंसर लगे हुए हैं। जिससे कि बसें उनके लिए बनाए गए रास्ते पर बिना ड्राइवर के कंट्रोल के चल सकेंगी। बसों में एक ट्रिप के अंदर 36 लोग ही जा सकेंगे। बसों को सेल्फ ड्राइविंग मोड पर छोड़ा तो जाएगा पर फिर भी बस में एक सेफ्टी ड्राइवर की मौजूदगी जरुरी होगी। जो की रास्तों पर नजर रखे सके और अलर्ट मोड में रहे। 
स्कॉटलैंड के एक रीजनल डायरेक्टर सैम ग्रीर ने बताया कि सड़क पर इस तरह की बसेज़ का टेस्ट काफी मजेदार होगा। इस तरह बस में लोग सफर करना जरुर चाहेंगे। आपको बता दें कि इसे पहले सिर्फ टेस्ला ने खुद ब खुद ड्राइव होने वाली कार्स को लॉन्च किया था।

Tags:    

Similar News