शादी में आए बारातियों को शगुन में दिया गया हेलमेट, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश
शादी में आए बारातियों को शगुन में दिया गया हेलमेट, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूं तो शादी में बारातियों की खूब खातिरदारी की जाती है। उन्हें शगुन में रुपए या आभूषण भेंट किए जाते हैं। मगर लक्ष्मणगढ़ में एक ऐसे अनोखे विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जहां बारातियों को तोहफे में हेलमेट दिया गया। दुल्हन के पिता की ये अनूठी पहल सबको खूब पसंद आ रही है।
इस शादी समारोह का आयोजन लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के अलखपुरा बोगन गांव में हुआ था। यहां रहने वाले महावीर प्रसाद जांगिड़ ने अपनी बेटी सीमा की शादी पर जयपुर से आए 150 बारातियों को तोहफे में हेलमेट दिया। उन्होंने इसके साथ सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
लड़की के पिता के अनुसार लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के मकसद से उन्होंने ये पहल की है। लड़की के पिता की इस समझदारी की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि दूसरों को भी ऐसी चीजों से प्रेरणा लेनी चाहिए।