ब्रिटेन के एक व्यक्ति को अचानक मिला खरबों को चेक
अजब-गजब ब्रिटेन के एक व्यक्ति को अचानक मिला खरबों को चेक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रात का देखा हुआ आपका दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने का सपना अगर अचानक एक सुबह सच हो जाए तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी। हो सकता है कि आप गिनती करते-करते थक जाए लेकिन पैसों की गिनती रुकने का नाम ही ना ले। ब्रिटेन में एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जहां उसे £2 TRILLION यानी (204733724199999.97 भारतीय रुपए ) का चेक बिजली कंपनी द्वारा प्राप्त हुआ।
बता दे कि "द सन" की रिपोर्ट के मुताबिक, इस व्यक्ति की पहचान गारेथ ह्यूजस (Gareth Hughes) के तौर पर की गई है। ऐसे कई चेक नॉर्दर्न पॉवरग्रिड की ओर से पिछले साल आए अरवेन तूफान की चपेट में आए लोगों को मुआवजे के तौर जारी किया गया था। रिपोर्ट की माने तो अगर वह इस चेक को बैंक में जमा कर देते तो वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन जाते।
हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया। ट्विटर का सहारा लेते हुए उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी से बड़ी गलती हो गई है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, चेक को बैंक जाकर चेक कैश करवाऊं? क्या आप 100 फीसदी निश्चित हैं, क्या आप इसे सहन कर सकते हैं?
Thank you for our compensation payment @Northpowergrid for the several days we were without power following #stormarwen Before I bank the cheque however, are you 100% certain you can afford this? #trillionpounds pic.twitter.com/z5MNc2Nxl1
— Gareth Hughes (@gh230277) February 12, 2022
तो वहीं नॉर्दर्न पॉवरग्रिड को जैसे ही अपनी इस गलती के बारे में पता चला कंपनी ने तुरंत ही ऐसे 74 चेक वापस ले लिए। वही इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी गलती कैसे हुई?
आखीर क्यों भेजा गया इतना धन
बता दें कि ब्रिटेन में पिछले साल नवम्बर महीने में तूफान के कारण लोगों को पॉवर कट का सामना करना पड़ा था। यही कारण था कि जिनके घरों की बिजली गुल हुई थी उनको बिजली कंपनी की तरफ से ये मुआवजे का चेक भेजा गया था। यॉर्कशायर लाइव की रिपोर्ट की माने तो, डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के घर में अरवेन तूफान का असर देखने को मिला था।
हेबडेन ब्रिज में रहने वाले ह्यूज खुद को भी तीन दिन तक अंधेरे में रहना पड़ा था। ह्यूजस के इस ट्वीट पर लोग फनी कमेंटस् कर रहे है। एक यूजर ने यहां तक कह दिया कि इसे कैश करवा लो, हम आपस में बांट लेंगे।