चीन में लकड़ी से बनाई गई 24 मंजिला ईकोफ्रेंडली इमारत बनी मिसाल

चीन में लकड़ी से बनाई गई 24 मंजिला ईकोफ्रेंडली इमारत बनी मिसाल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-14 07:44 GMT
चीन में लकड़ी से बनाई गई 24 मंजिला ईकोफ्रेंडली इमारत बनी मिसाल

डिजिटल डेस्क,चीन। हम सभी जानते हैं कि घर-मकान बनाने में सीमेंट, पत्थर, रेत और न जाने क्या-क्या इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हाल ही में चीन में 24 मंजिल की एक ऐसी इमारत की निर्माण किया गया है जो पिलरों को छोड़ पूरी तरह से सिर्फ और सिर्फ लकड़ी से बनाई गई है और जो 99.9 मीटर ऊंची है। शायद इसे ही कहते हैं कुछ अनोखा काम करना। 

 

Tags:    

Similar News