अजब गजब: स्कूल में बच्चे को शरारत करना पड़ा भारी! दीवार गंदी करने पर पिता ने दी ऐसी पनिशमेंट, लोग देने लगे मिसाल

  • बच्चे ने स्कूल की दीवार को किया खराब
  • पिता ने बच्चे को दी अजीबोगरीब सजा
  • सोशल मीडिया पर यूजर्स करने लगे तारीफ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-12 17:39 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बच्चों के लिए स्कूल की शिक्षा जितनी जरूरी होती है, उतना ही जरूरी उनकी जिंदगी में एक बेहतर अनुशासान भी होता है। स्कूल के साथ-साथ माता-पिता का भी कर्तव्य होता है कि वह अपने अच्छे संस्कार और अनुशासन का ज्ञान दें। आपने अक्सर अपने घरों के दिवारों पर बच्चें द्वारा पेंसिल या पेन से दिवार को गंदी करते हुए देखा होगा। हालांकि, घर में माता-पिता अपने बच्चों को दीवार गंदी करने पर डांट भी लगा देते हैं। लेकिन, इसके बावजूद बच्चे अपनी शरारतों से बाज नहीं आते हैं। घर वालों के लाख मना करने पर भी वह दीवार को खराब कर देते हैं।

बच्चे ने स्कूल की दीवार की खराब

हाल ही में एक बच्चे ने भी कुछ इस तरह का कारनामा किया है। जिसके बाद उस बच्चे के पिता ने उस लड़के साथ जो किया है उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह मामला चीन के 8 साल के बच्चे से जुड़ा है। इस बारे में साउथ चाइना मॉर्गिंग पोस्ट ने एक खबर पब्लिश की है। जिसके मुताबिक, चीन के एक स्कूल में 8 साल के बच्चे ने दीवार पर ढ़ेर सारे स्केच बना दिए थे। जिससे दीवार काफी भद्दी दिखने लगी थी। इसके बाद स्कूल ने बच्चे के पिता से शिकायत कर उसके कारमाने का बारे में बताया था। यह जानने के बाद उसके पिता ने अपने बच्चे को एक अजीबोगरीब सजा दी थी। पिता की ओर से दी गई यह सजा देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गई। इस सजा को लोग पेरेंटिग की मिसाइल के तौर पर देखने लगे हैं। आइए जानते हैं आखिर पिता ने अपने बच्चे को कौन सी सजा दी जिसके बारे में लोग काफी चर्चा कर रहे हैं।

दरअसल, यह घटना चीन के शांक्सी प्रांत की है जहां एक 8 साल के बच्चे ने स्कूल कि दीवार को स्केच से गंदा कर दिया था। इस पर बच्चे के माता पिता को स्कूल में मिलने के लिए बुलाया गया। इसके बाद पिता ने अपने बच्चे को अनुशासन सिखाने के लिए उसे गिटार के साथ सड़क के किनारा कमाने के लिए बिठा दिया। पिता ने बच्चे को इस गिटार के साथ एक नोट भी लिखकर दिया था। जिसमें लिखा था कि 'मैंने स्कूल कि दीवार गंदी की है इसलिए मुझे 3509 रूपये कमाने है।' इसके बाद बच्चे ने लगातार तीन दिनों तक एक बैठकर गिटार बजाया। तब जाकर वह इतने पैसे इकट्ठा कर पाए।

सोशल मीडिया पर पिता की हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर बच्चे के पिता ने खुद कहा कि स्कूल मे चर्चा के बाद मैंने यह फैसला किया कि इसे स्ट्रीट परफॉमेंस के लिए भेज देना चाहिए। ताकि उसे अपनी यह पता चला जाए कि घंटो तक स्ट्रीट पर बैठे रहकर पैसे कमाना कितना मुश्किल होता है। इसके साथ ही उसे अपनी जिम्मेदारियों के बारे में पता चल पाए। इस घटना के सामने आने के बाद यूजर्स पिता के पेरेंटिंग की सराहना कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि बच्चों के पालन पोषण करने में इस तरह का अनुशासन होने जरूरी होता है।

Tags:    

Similar News