भीषण हादसा: देखते ही देखते आग का गोला बना सेना का एयरक्राफ्ट, आगरा के पास हुआ क्रैश, पायलटों ने कूदकर बचाई जान

देखते ही देखते आग का गोला बना सेना का एयरक्राफ्ट, आगरा के पास हुआ क्रैश, पायलटों ने कूदकर बचाई जान
  • आगरा के पास क्रैश हुआ सेना का विमान
  • उड़ने के दौरान हादसा
  • विमान में सवार पायलटों ने कूदकर बचाई जान

डिजिटल डेस्क, आगरा। यूपी के आगरा में सोमवार को सेना का लड़ाकू MiG-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि प्रदेश के आगरा के पास एक MiG-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट विमान से बाहर निकल गया है। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे।

देखते ही देखते बना आग का गोला

देखते ही देखते हवा में उड़ रहा विमान आग का गोला बन गया और खेत में जाकर गिर गया। विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा है। हादसे के समय विमान में दो ही पायलट थे। उन्होंने आग लगने से कुछ समय पहले ही विमान से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों पायलट इंजेक्ट हो गए।

Created On :   4 Nov 2024 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story