Breaking News: आज की बड़ी खबरें 08 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 08 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव
08 मार्च 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली Stay राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 8 March 2025 9:36 PM IST

    रक्षा मंत्री की दो टूक 'भाजपा जो कहती है, वही करती है'

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भाजपा जो कहती है, वही करती है और हर राजनीतिक दल को अपनी कथनी और करनी एक रखनी चाहिए। समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ एक विशेष बातचीत में उन्होंने सशस्त्र बलों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी, 'वन नेशन-वन इलेक्शन', वक्फ संशोधन विधेयक और भारत-बांग्लादेश के बीच के रिश्ते समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर टिप्पणी की।

  • 8 March 2025 9:08 PM IST

    शिल्पी सोनी ने की महिला सशक्तिकरण के लिए पीएम मोदी के दृष्टिकोण की तारीफ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया उपस्थिति को मैनेज करने वाली प्रमुख सदस्य शिल्पी सोनी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके 'एक्स' हैंडल को संभाला और अपनी प्रेरक कहानी और सशक्तिकरण के संदेश शेयर किए।

  • 8 March 2025 8:34 PM IST

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत की जीत के लिए मुस्लिमों ने की दुआ

    दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा। दोनों टीम फाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं और प्रशंसक भी मैच देखने के लिए उत्साहित हैं। भारतीय फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए दुबई पहुंच चुके हैं।

  • 8 March 2025 8:03 PM IST

    यूपी की टीम को मिली अच्छी शुरुआत

    विमेंस प्रीमियर लीग का 18वां मैच यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने काफी शानदार शुरुआत की है। टीम ने सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वॉल की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत 7 ओवरों में 77 रन बना लिए हैं।

  • 8 March 2025 7:21 PM IST

    इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी यूपी वॉरियर्स

    यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग

    ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वोल, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा (कप्तान), चिनेले हेनरी, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, उमा छेत्री (डब्ल्यू), सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, अंजलि सरवानी।

  • 8 March 2025 7:11 PM IST

    इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी आरसीबी की टीम

    आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

    स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (डब्ल्यू), कनिका आहूजा, चार्लोट डीन, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर।

  • 8 March 2025 7:07 PM IST

    आरसीबी ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी

    विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 18वें मैच में यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 8 March 2025 6:49 PM IST

    शराब माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला

    पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र के राघोपुर मुसहरी में शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ छापामारी करने पहुंची पुलिस की टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया। शराब माफियाओं के इस हमले में 1 पुलिसकर्मी घायल हो गया। वहीं, पुलिस की दो गाड़ियां पूरी तरह से तहस नहस हो गई।

  • 8 March 2025 6:30 PM IST

    आईपीएल की शुरुआत के पहले मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका

    आईपीएल 2025 की शुरुआत के पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। टीम में शामिल एक खिलाड़ी लिजाद विलियम्स चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। उनकी जगह ऑलराउंडर प्लेयर कॉर्बिन बॉश को टीम में जगह दी गई है। 

  • 8 March 2025 6:16 PM IST

    29 दिन के बाद काबू में आया तेंदुआ

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 3 महीनों से एक तेंदुए ने आतंक मचा रखा था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में जुट गई लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम रही थी। लेकिन 29 दिन तक लगातार चले रेस्क्यू ऑप्रेशन के बाद टीम तेंदुए को पकड़ने में सफल रही। 

Created On :   8 March 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story