Breaking News: आज की बड़ी खबरें 29 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 29 March 2025 4:53 PM IST
पाक-अफगान तनाव
पाकिस्तान ने की अफगानियों को निकालने की पूरी तैयारी, 31 मार्च आखिरी तारीख
- 29 March 2025 4:41 PM IST
पूर्व पीएम शेख हसीना पर एफआईआर
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया
- 29 March 2025 4:29 PM IST
वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार का किया घेराव ,लोकसभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं
- 29 March 2025 4:22 PM IST
नायडू और नीतीश पर निर्भर बक्फ बिल
ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार को घेरा, कहा नायडू और नीतीश पर निर्भर मोदी सरकार
- 29 March 2025 4:11 PM IST
बिहार बोर्ड का रिजल्ट
बिहार बोर्ड की मैट्रिक टॉपर अंशु कुमारी ने कहा, 'मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं'
- 29 March 2025 4:04 PM IST
म्यांमार की मदद के लिए तैयार है एनडीआरएफ, सरकार के आदेश का हो रहा है इंतजार
म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को आए उच्च तीव्रता वाले भूकंप के कारण जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। म्यांमार में ही एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस आपदा को देखते हुए भारत की एनडीआरएफ की टीमें भी सक्रिय हो गई हैं। एनडीआरएफ के डीजी ने कोलकाता स्थित सेकेंड बटालियन का दौरा किया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक पीयूष आनंद ने कहा कि टीमें तैयार हैं और जब भी सरकार आदेश देगी, तो हम यहां से कूच करेंगे।
- 29 March 2025 3:55 PM IST
ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर आगे बढ़ेगा भारत- पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत के ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरने के लिए मजबूत मध्यस्थता और मध्यस्थता तंत्र की अहम भूमिका है।
- 29 March 2025 3:46 PM IST
दिल्ली सरकार को प्राथमिकताओं पर ध्यान देने की बहुत ही ज्यादा जरूरत है- गोपाल राय
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल राय ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को सभी समाजों की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का सम्मान और प्रोत्साहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी, तब न केवल इफ्तार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, बल्कि दीपावली के भी कार्यक्रम होते थे। सरकार का कर्तव्य होता है कि वह सभी समुदायों को समान रूप से सम्मान दे और उनकी परंपराओं को आगे बढ़ाए।
- 29 March 2025 3:37 PM IST
ऑस्ट्रेलिया के सुदूर इलाकों में आई बाढ़, राहत कार्य हुआ शुरू
उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में भारी बाढ़ आई है और इस स्थिति में लोगों को हवाई जहाज से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण क्वींसलैंड राज्य के बाहरी इलाकों में ब्रिस्बेन से 1,000 किलोमीटर पश्चिम में स्थित कई छोटे शहरों में 100 से ज्यादा घर बाढ़ में डूब गए हैं।
- 29 March 2025 3:29 PM IST
सीएम को लिखी खून से चिट्ठी, नवरात्रि पर मुस्लिमों को दूर रखने की करी मांग
कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के पक्षकार दिनेश फलाहारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर नवरात्रि से मुस्लिमों को दूर रहने की मांग उठाई है। साथ ही उन्होंने मांस की बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की है।
Created On :   29 March 2025 8:00 AM IST